
Public Holiday: जोधपुर। सामाजिक समरसता और साम्प्रदायिक एकता के प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस भाद्रपद सुदी बीज 5 सितम्बर को मनाया जाएगा। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर में गुरुवार सुबह 4.15 बजे 108 ज्योत से श्रंगार आरती की जाएगी।
वहीं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण जिले में 5 सितंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार गुरूवार, 5 सितंबर को बाबा रामदेव मसूरिया मेला (बाबा री बीज) (भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया) का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि दस दिवसीय मसूरिया मेले का उद्घाटन मंगलवार शाम जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, अनुभव दास महाराज, सर्वानंद दास महाराज ने किया। मंदिर परिसर में निगरानी और किसी भी अप्रिय घटना रोकने के लिए 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे शुरू किए गए हैं। मंदिर में रोजाना 20 से 25 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेला बाबा की दशमी तक चलेगा।
Updated on:
04 Sept 2024 05:26 pm
Published on:
04 Sept 2024 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
