
श्रद्धापूर्वक शुरू हुआ मसूरिया बाबा रामदेव मेला, कल सुबह सवा चार बजे होगा ध्वजारोहण
जोधपुर. सामाजिक समरसता और साम्प्रदायिक एकता के प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस bhaadwa सुदी बीज 1 सितम्बर को मनाया जाएगा। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर में सुबह 4.15 बजे 108 ज्योत से शृंगार आरती की जाएगी। मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि दस दिवसीय मेले का उद्घाटन शुक्रवार शाम 7 बजे जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित करेंगे।
मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे होगा। ट्रस्ट उपाध्यक्ष शिवप्रसाद दइया ने बताया कि मंदिर परिसर में निगरानी और किसी भी अप्रिय घटना रोकने के लिए 55 सीसी टीवी कैमरे आरंभ किए गए हैं। सचिव मफतलाल राखेचा ने बताया कि मंदिर में जातरुओं को सुगम दर्शन के लिए करीब 250 स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे। गुरु बालीनाथ मंदिर गुफा को 30, 31 अगस्त और 1 सितम्बर को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया जाएगा। मसूरिया बाबा बालीनाथ मंदिर में गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित राजस्थान से पैदल, दुपहिया वाहनों और लोडिंग टैक्सियों, ट्रेक्टरों में यात्रियों के पहुंचने का क्रम 24 घंटे निरंतर जारी है।
पैदल संघ की रवानगी
जोधपुर से रामदेवरा जाने वाले विभिन्न समाज के पैदल संघ ध्वज पूजन एवं बधावने के लिए गुरुवार को गाजे-बाजों के साथ मसूरिया मंदिर पहुंचे। सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान सूरसागर का बाबा रामदेव पैदल यात्रा संघ गुरुवार को कालूरामजी की बावड़ी पर जागरण के बाद देर रात रवाना हुआ। पैदल संघ 7 सितम्बर को रामदेवरा पहुंचेगा। लाल सागर बाबा रामदेव पैदल यात्रा संघ, शुक्रवार को लाल सागर में भक्ति संध्या के बाद शनिवार सुबह रवाना होगा। सोजतीगेट पैदल संघ, जीनगर समाज के पैदल संघ भी रामदेवरा जाने से पूर्व ध्वज पूजन किया।
युगलजोड़ी मंदिर में नौ दिवसीय आयोजन
राईका बाग युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य अचलानंदगिरी के सान्निध्य में bhaadwa सुदी बीज से नौ दिवसीय अखण्ड कीर्तन व खड़ी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। रघुवीरसिंह भदावत ने बताया कि पंचदशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री नारायणगिरि मुख्य अतिथि होंगे। बाबा रामदेव प्राकट्य दिवस 1 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे ध्वजारोहण के बाद महायज्ञ शुरू होगा। पूर्णारती व शोभायात्रा 9 सितम्बर को होगी।
रावण का चबूतरा मैदान में होगी भजन संध्या
बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से 1 सितम्बर को शाम 7 बजे से रावण का चबूतरा मैदान में ‘एक शाम बाबा के नाम’ विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी। संस्थान अध्यक्ष करणसिंह राठौड ने बताया कि भजन संध्या में महेंद्रसिंह पंवार, संजय पंचारिया, नागौर के अनिल सैन, भीलवाडा के राधेश्याम भाट व खुशबु कुंभट भजन प्रस्तुत करेंगे।
रामदेव मेले को लेकर आज से यातायात व्यवस्था में बदलाव
मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मेले को लेकर आस-पास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। दल्ले खां की चक्की चौराहे से 12वीं रोड चौराहे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार शुक्रवार से आठ सितम्बर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकाला जाएगा।
यह रहेगी व्यवस्था
- दल्ले खां की चक्की से 12वीं रोड चौराहे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। - 12वीं रोड से दल्ले खां की चक्की की तरफ जाने वाले वाहन 12वीं रोड चौराहा, जलजोग चौराहा, मेडिकल कॉलेज व महावीर सर्किल होकर निकलेंगे।
- 12 रोड से बोम्बे मोटर्स होकर आखलिया चौराहा तक वाहनों का जाना निषेद्ध रहेगा।
- 5वीं रोड चौराहा, बोम्बे मोटर्स चौराहा, 12वीं रोड चौराहे से आखलिया चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन 5वीं रोड चौराहा, बोम्बे मोटर्स चौराहा, 12वीं रोड, मेडिकल कॉलेज चौराहा, महावीर सर्किल, दल्ले खां की चक्की, पाल लिंक रोड होकर चौपासनी रोड या आखलिया चौराहे की तरफ जा सकेंगे।
Published on:
30 Aug 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
