18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर साहब, चांदणा भाखर पर भी तो ‘चांदणा’ करो!

लोग बोले : 30 साल से परेशानियों से जूझ रहे हैं, न सड़क बनी और न बिछाई सीवरेज, वोट लेने के बाद नेताओं ने कॉलोनी का रूख तक नहीं किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

rajnish agrawal

Jun 02, 2017

jodhpur,jodhpur news,chandna bhakhar news,problem news,latest news

jodhpur,jodhpur news,chandna bhakhar news,problem news,latest news

यह है जोधपुर शहर का चांदणा भाखर क्षेत्र। जहां विकास रूपी चांदणा कहीं नजर नहीं आता। वार्ड-2 के अधीन इस क्षेत्र के हालात बेहद खराब है।

क्षेत्र के लोगों में क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम प्रशासन के खिलाफ रोष हैं। लोग बोले, चुनाव के बाद पार्षद को गली में आए हुए नहीं देखा।

लोगों का कहना है कि जिस तरह महापौर ने अपने घर का आस-पास क्षेत्र जिस तरह चमक रहा है, उसी तरह चांदणा भाखर के क्षेत्र में भी विकास रूपी चांदणा होना चाहिए।

लोगों ने बताया कि यहां अधिकतर सड़कों को बने हुए 30 साल हो चुके। सड़कों का नवनिर्माण नहीं हो रहा। कई बार नगर निगम एवं पार्षद को अवगत कराया।

लेकिन कहीं से कोई राहत नहीं मिली। अशोक नगर में बरसाती नाले की दीवार भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं। नाले में कचरा अटा पड़ा हैं। सालों से नाले की सफाई नहीं की जा रही है।

बरसात के दिनों में नाले की क्षतिग्रस्त दीवार के कारण हादसे होते रहते हैं। दुपहिया वाहन चालक कई बार चोटिल हो चुके हैं। फिर भी नगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा।

इनका कहना हैं-

पार्षद के घर जाकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन जनता की सुनवाई नहीं हो रही।चुनाव के बाद तो पार्षद को कभी देखा ही नहीं।

-गीताबाई, क्षेत्रवासी

सड़क निर्माण नहीं होने से यहां हादसे होते रहते हैं। प्रशासन को जब भी शिकायत करते हैं, वहां से कोरा आश्वासन ही मिलता है।

-हीराराम, अशोक नगर निवासी

चांदणा भाखर के अशोक नगर को बसे हुए 30 साल का समय हो चुका। लेकिन अभी तक न तो सीवरेज लाइन डाली गई और ना ही सड़कों का अता-पता है।

-भंवरलाल प्रजापत, स्थानीय निवासी

ये भी पढ़ें

image