
JNVU: बायोमेडिकल में 3डी प्रिंटिंग पर ऑनलाइन सत्र
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) से संबद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज (MBM Engineering College) के यांत्रिक विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन मंगलवार को 3 डी प्रिंटिंग (3-D Printing) पर आधारित सत्र का आयोजन किया गया।
एआईसीटीई (AICTE) प्रायोजित कार्यक्रम के संयोजक यांत्रिकी विभाग के डॉ कैलाश चौधरी ने बताया कि पहले सत्र में एमएनआईटी जयपुर के मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर डॉ अमित कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को 3डी प्रिंटिंग की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी और बायोमेडिकल क्षेत्र में किए जा रहे शोध वह नवा चारों से अवगत कराया।
दूसरे सत्र में आइआइटी जोधपुर (IIT Jodhpur) के मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर डॉ कौशल देसाई ने इस प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को विस्तार से समझाया और विभिन्न समस्याओं के संभावित समाधान की जानकारी दी। अंतिम सत्र में प्रोफ़ेसर देसाई ने आइआइटी जोधपुर में 3डी प्रिंटिंग आधारित शोध के लिए सॉफ्टवेयर और मशीनों के बारे में बताया।
पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में 150 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें तकनीकी शिक्षा से जुड़े शिक्षक, शोधकर्ता, वैज्ञानिक और विभिन्न उद्योगों से जुड़े अभियंता और तकनीशियन शामिल है।
Published on:
10 Nov 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
