
MEGA FOOD PARK: 100 करोड़ के प्रोजेक्ट को डीपीआर का इंतजार
जोधपुर.
मथानिया गांव में प्रस्तावित मारवाड़ के पहले मेगा फूड पार्क को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को इंतजार है। डीपीआर बनते ही 100 करोड़ रुपयों का प्रोजेक्ट गति पकड़ेगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से पार्क की डीपीआर बनाने का जिम्मा गुरुग्राम की ग्लोबल एग्री कम्पनी को सौंपा गया है। मेगा फूड पार्क बनने से कृषि क्षेत्र में काम करने वाले हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। मेगा फूड पार्क में उच्च गुणवत्तायुक्त फ्रेश व वेल्यू एडेड प्रोडेक्ट तैयार किए जाएंगे।
---------------
2 करोड़ में खरीदी जमीन
कृषि उपज मंडी समिति प्रशासन ने मथानिया के खसरा संख्या 717/73 की भूमि में से 300 बीघा भूमि को फूड पार्क के लिए चिन्हित कर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम से डीएलसी दर 69255 रुपए प्रति बीघा के अनुसार 20776500 रुपए में जमीन खरीदी है।
----------
पं राजस्थान का पहला फूड पार्क
जोधपुर में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क होने से राजस्थान में कुल 6 मेगा फूड पार्क हो जाएंगे। जोधुपर के अलावा अजमेर, अलवर, कोटा व श्रीगंगानगर में फूड पार्क है। जोधपुर का फूड पार्क पं राजस्थान का पहला मेगा फूड पार्क होगा
----
गुरुग्राम की ग्लोबल एग्री कम्पनी मेगा फूड पार्क की डीपीआर बना रही है, जो प्रोसेस में है। यह काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। डीपीआर बनते ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
सुरेन्द्रसिंह, सचिव
विजयराजे सिंधिया कृषि उपज मंडी समिति
Published on:
24 Jul 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
