
Governor - मेघालय के राज्यपाल मलिक प्रतिभाओं को करेंगे सम्मानित
Governor - मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक रविवार को जोधपुर पहुंचे। वे सोमवार को जिले की पीपाड़ सिटी पंचायत समिति के खारिया खंगार गांव में आयोजित सामाजिक उत्थान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
मलिक विस्तारा एयरलाइंस की नियमित उड़ान से जोधपुर पहुंचे। पाली के सांसद पीपी चौधरी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट पर पुलिस की टुकड़ी ने राज्यपाल मलिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके संक्षिप्त बातचीत में कहा कि जोधपुर से मेरा काफी समय से प्यार है। पिछले 10 वर्षो से जोधपुर आना-जाना लगा रहता है। जोधपुरवासियों का प्यार मुझे खींच लाता है। इसके बाद वे सड़क मार्ग से खारिया खंगार के लिए रवाना हो गए। वे रात्रि विश्राम खारिया खंगार में बिड़ला व्हाइट कंपनी के गेस्ट हाउस में करेंगे।
पीपाड़सिटी संवाददाता के अनुसार मलिक का रविवार अपराह्न खारिया खंगार गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रधान सोनिया चौधरी व सरपंच प्रमिला चौधरी के साथ बिड़ला व्हाइट प्रबंधन ने गेस्ट हाउस में राज्यपाल को गुलदस्ते भेंट कर अगवानी की। रास्ते में चौढा, बेनण, बुचकला, रियां, साथीन, खांगटा व पालड़ी सिद्धा गांवों में भी राज्यपाल का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पीपाड़सिटी में पालिकाध्यक्ष समुदेवी सांखला, पूर्व पार्षद मिस्साराम सांखला, इस्माइल खान, पार्षद मोहनलाल मेघवाल व जवाहरलाल सोनेल ने स्वागत किया।
सम्मान समारोह
सरपंच प्रमिला के अनुसार मलिक सोमवार सुबह 10 बजे खारिया खंगार के मीराकुंज परिसर में सामाजिक उत्थान , प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। समारोह में राज्य एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व रामनारायण डूडी, पूर्व मंत्री मदन कौर, विधायक पुखराज गर्ग विशिष्ट अतिथि होंगे।
Published on:
20 Mar 2022 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
