5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमस ने किया हलकान, कल पड़ सकते हैं छींटे

- सूर्यनगरी में पारा फिर 40 डिग्री के समीप पहुंचा

less than 1 minute read
Google source verification
उमस ने किया हलकान, कल पड़ सकते हैं छींटे

उमस ने किया हलकान, कल पड़ सकते हैं छींटे

जोधपुर. मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को उमस भरी तपिश ने लोगों को हलकान किए रखा। सप्ताहांत में शुरू हुआ मानसूनी बादलों का सिलसिला टूट गया। बादलों की आवाजाही जरुर रही लेकिन बरसाती मौसम नहीं बन सका। धूप खिली रहने से तापमान फिर से चालीस डिग्री के समीप पहुंचने लग गया। शुक्रवार को भी एेसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। शनिवार व रविवार को बरसात का मौसम बन रहा है। जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है।

सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान २८.२ डिग्री रहा। हवा में ८० प्रतिशत से अधिक आद्र्रता की वजह से भोर से उमस व्याप्त हो गई। उमस भरी तपिश ने दिनभर लोगों को परेशान किए रखा। बादलों की आवाजाही के बावजूद अब धूप भी तीखी निकलने लग गई। दोपहर में तापमान ३७.७ डिग्री तक पहुंचा, लेकिन वातावरण में नमी साठ प्रतिशत बनी हुई थी, नतीजन उमस शहरवासियों को बैचेन करने लगी। बीच-बीच में हवा चलने से जरुर राहत थी। रात को भी उमस की वजह से पसीना छूटता रहा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी एेसा ही मौसम रहा। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान २७.२ व अधिकतम ३९.५ डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा २८.७ व दिन का ३९.९ डिग्री मापा गया।