5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के साथ करनी होगी लू रोगियों की सार-संभाल, एमजीएच व एमडीएम अस्पताल में तैयारियां शुरू

कोरोना के बीच गर्मी के बढ़ते पारे ने भी चिंता बढ़ा दी है। अस्पतालों में अब लू तापघात मरीजों के उपचार को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय ने अस्पतालों में लू तापघात रोगियों को समुचित उपचार देने के निर्देश प्रदान कर दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification
MGH and MDM hospitals in jodhpur will test regular patients in corona

कोरोना के साथ करनी होगी लू रोगियों की सार-संभाल, एमजीएच व एमडीएम अस्पताल में तैयारियां शुरू

अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. कोरोना के बीच गर्मी के बढ़ते पारे ने भी चिंता बढ़ा दी है। अस्पतालों में अब लू तापघात मरीजों के उपचार को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय ने अस्पतालों में लू तापघात रोगियों को समुचित उपचार देने के निर्देश प्रदान कर दिए है।

महात्मा गांधी अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड 2 में हिट स्ट्रॉक वार्ड बना दिया गया है। यहां तापघात मरीजों के लिए कूलर व एसी की व्यवस्था रहेगी। एमजीएच अधीक्षक डॉ. महेश भाटी ने बताया कि इसके लिए आदेश निकाल दिए है। इसी तरह एमडीएम अस्पताल में एक हरेक यूनिट में कूलर व एसी के नजदीक वाले बैड आरक्षित कर दिए है। बर्फ की समुचित सप्लाई वार्डों में रखी जाएगी।

जान लीजिए ये लू तापघात के लक्षण
शरीर में लवण व पानी अपर्याप्त होने पर विषम गर्म वातावरण में लू व तापघात होता है। इसके लक्षण सिर का भारीपन व सिरदर्द, अधिक प्यास लगना, शरीर में भारीपन के साथ थकावट, जी मिचलाना, सिर चकराना, शरीर में तापमान बढऩा, शरीर का तापमान बढ़ जाना, पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना, त्वचा का सूखना हो जाना, बेहोशी आना आदि है। समुचित इलाज के अभाव में रोगी की मौत तक संभव है। इसमें कुपोषित बच्चे, वृद्ध, गर्भवती महिलाएं आदि शीघ्र प्रभावित हो सकते है। इन दिनों वैसे ही लॉकडाउन है। कोरोना के कारण लोग कम बाहर निकल रहे है। यदि गर्मी में बाहर निकले तो ताजा भोजन और ठंडा भोजन लेकर बाहर निकले। गर्मी में ज्यादा न घूमे।