
ट्रेनिंग में ही इस छात्रा को Microsoft ने दिया 51 लाख का पैकेज
जोधपुर. एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर की बीई कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा खुशी पुरोहित का हैदराबाद स्थित Microsoft India (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर 51 लाख के पैकेज पर चयन हुआ है।
MBM University के पीआरओ डॉ कमलेश कुम्हार ने बताया कि खुशी ने बीई तृतीय वर्ष के बाद की जाने वाली ट्रेनिंग माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में की। ट्रेनिंग के दौरान ही छात्रा के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी द्वारा प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया गया है। बीई की पढ़ाई पूरी होने से पहले ही इस तरह के बेहतरीन पैकेज पर चयन होना अन्य विद्यार्थियों के लिए उदाहरण है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ली जाने वाली ट्रेनिंग में अच्छा प्रदर्शन भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बेहतरीन करियर बनाने में बहुत बड़ा योगदान दे सकता है।
विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पेट्रोलियम इंजीनियरिंग ब्रांच अंतिम वर्ष के छात्र यशवंत सिंह का नोएडा स्थित एचएलएस एशिया लिमिटेड कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर 18 लाख सालाना पैकेज पर चयन हुआ है।
विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन और अच्छे सालाना पैकेज पर चयन होने पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की I उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न औद्योगिक और अनुसंधान संगठनों के साथ एमओयू के तहत विषय विशेषज्ञों द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यशाला और सेमिनार से विद्यार्थियों में वर्तमान में आवश्यक तकनीकी एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायता मिलती है।
उल्लेखनीय है कि गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एमबीएम विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के 350 से अधिक विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट द्वारा अच्छे पैकेज पर चयन हो चुका है I साथ ही देश की कई कंपनियां आने वाले दिनों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय में आएंगी I
Published on:
19 Sept 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
