22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MiG-21 Vs F-16: ‘चिड़िया’ ने यों ‘बाज’ को धूल चटाई और चौंक गई पूरी दुनिया

भारतीय वायुसेना के लिए 'उड़न ताबूत' कहे जाने वाले मिग-21 बाइसन ने कश्मीर में अपनी ताकत से पूरी दुनिया को चौंका दिया।

2 min read
Google source verification
abhinandan

जोधपुर। भारतीय वायुसेना के लिए 'उड़न ताबूत' कहे जाने वाले मिग-21 बाइसन ने बुधवार सुबह कश्मीर में अपनी ताकत से पूरी दुनिया को चौंका दिया। उस दौरान यह लड़ाई आसमान में एक चिड़िया और बाज के लड़ने जैसी थी। जिसमें क्षमता के लिहाज से एफ-16 बाज की स्थिति में था।

लेकिन देश पर मर मिटने की चाहत और जिगर में जोश ने वो आग पैदा की कि पचास साल पुराने फाइटर जेट मिग-21 के पायलट ने पाकिस्तान के तीस साल के युवा व आधुनिक एयरक्राफ्ट माने जाने वाले एफ-16 युद्धक विमान को मार गिराया। मिग-21 वर्तमान में कश्मीर के अलावा बाड़मेर के उत्तरलाई वायु स्टेशन पर भी तैनात है।

घोर संकट की घड़ी में विचलित नहीं हुए
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को खदेड़ने के दौरान दुश्मन के कब्जे में पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने जिस अद्मय साहस एवं शौर्य का परिचय दिया, उसकी पूरा देश भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है और शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने भी शूरवीर के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश के सच्चे सपूत ने इतिहास रच दिया।

विंग कमांडर की शौर्य गाथा में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि आपने जीवन को दांव पर लगाकर देश के सम्मान की रक्षा की। घोर संकट की घड़ी में आप विचलित नहीं हुए और आत्मविश्वास को बनाए रखा। अभिनंदन, आपने इतिहास रच दिया। आप में हमें भारतीय सशस्त्र सेना का सर्वश्रेष्ठ गुण मिला है। वाह, एयर वॉरियर, आपको और शक्ति मिले।

मिग-21
- निर्माण- तत्कालीन सोवियत संघ
- पहली उड़ान- 1959
- कम्पनी- मिकोयन एविएशन साइंटिफिक, इण्डस्ट्रीयल कॉम्पलेक्स
- टाइप - मल्टीरोल एयर सुपरिओरिटी, ग्राउण्ड अटैक, इंटरसेप्टर
- इंजन- सिंगल इंजन, 7500 किलोग्राम का आर-25 टर्बो जेट
- अधिकतम स्पीड- 2230 किलोमी. प्रति घण्टा, मैक 2.1
- हथियार- ट्विन बैरल 23 एमएम गन, आर-73 व आरवीवी-एई मिसाइल,
- कॉम्बेट रेडिएस - 1100 किलोमीटर

एफ-16
- निर्माण - संयुक्त राज्य अमरीका
- पहली उड़ान- 1974
- कम्पनी- लॉकहीड मार्टिन
- इंजन- सिंगल इंजन सुपरसोनिक फाइटर जेट
- अधिकतम स्पीड- 2.2 मैक, 2336 किमी प्रति घण्टा
- कॉम्बेट रेंज- 1370 किलोमीटर
- हथियार- 9 हार्डपाइंट, स्टोरेज क्षमता मिराज से भी अधिक, रॉकेट, हवा से हवा और हवा से सतह में मार करने वाली मिसाइल व बम ले जाने की क्षमता
- वजन- 8570 किग्रा 19200 किलोग्राम लेकर उड़ सकता है