1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो इसलिए जोधाणा में बढऩे लगी है कुरजां की तादाद, पक्षी प्रेमी उत्साहित

शर्मीले व डरपोक मिजाज के डेमोसाइल क्रेन कुरजां, खींचन आकर खुद को महफूज महसूस करते हैं।

2 min read
Google source verification
demoiselle cranes in rajasthan

kurjan, kurjan in jodhpur, migratory bird kurjan arrival in jodhpur, demoiselle cranes, demoiselle cranes in rajasthan, research on demoiselle cranes, migratory birds in jodhpur, jodhpur news

महेश सोनी/फलोदी/जोधपुर. मंगोलिया, चीन, कजाकिस्तान में बर्फबारी और भोजन की किल्लत के चलते सात समन्दर पार कर प्रतिवर्ष शीतकालीन प्रवास पर खींचन आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां की अब यहां संख्या में उछाल की संभावनाएं बनने लगी हैं। दरअसल अब तक यहां सर्दी तापमान में यादा गिरावट दर्ज नहीं होने से सर्दी कम थी। जिसके चलते अब तक यहां करीब 12-14 हजार पक्षी यहां पंहुचे है, लेकिन पिछले दो दिनों तक हुई बारिश व कोहरे के बाद मौसम ने पलटा खाया और सर्दी चमक उठी है। जिससे खींचन में कुरजां की संख्या में इजाफा होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

हजारों की तादाद में कुरजां करती हैं अठखेलियां


प्रतिवर्ष शीतकालीन प्रवास पर आने वाले शर्मीले व डरपोक मिजाज के डेमोसाइल क्रेन कुरजां, खींचन आकर खुद को महफूज महसूस करते हैं। आबादी के बीच बैठकर चुग्गा लेने के साथ ही हजारों की तादाद में पक्षी अपनी मनमोहक अठखेलियों से पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। यहां प्रतिवर्ष करीब 25 हजार पक्षी शीतकालीन प्रवास पर आते हैं। अब तक यहां करीब 12-14 हजार पक्षी पंहुच चुके हैं और अब सर्दी बढऩे के साथ ही कुरजां की संख्या में भी इजाफा होगा।

लुढ़का पारा, बढ़ेगी कुरजां की संख्या


यहां पिछले करीब एक सप्ताह के न्यूनतम तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो बारिश से पहले न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास था, लेकिन अब पारा फिसलकर करीब 10 डिग्री सेल्सियम के आस-पास आ गया है। पक्षी प्रेमी सेवाराम माली ने बताया कि प्रतिवर्ष तापमान में गिरावट के साथ ही यहां कुरजां की संख्या में बढ़ जाती है तथा इस बार अब सर्दी बढऩे से आगामी 3-4 दिनों में कुरजां की संख्या में 4-5 से हजार तक इजाफा हो सकता है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ


कुरजां के मूल क्षेत्रों में बर्फबारी होने से पक्षी प्रवास पर निकल जाते हैं। प्रवास के दौरान कुरजां के कई जत्थे खींचन पंहुच जाते हैं तो कई जत्थे ऊपरी इलाकों जैसे अफगानिस्तान और हिमालय आदि में ठहर जाते हैं। जैसे ही वहां बर्फबारी होती है, तो यहां सर्दी बढऩे के साथ ही पक्षी खींचन पंहुच जाते हैं। जनवरी माह में खीचन में कुरजां की संया अधिकतम हो जाएगी।

-डॉ प्रतापसिंह, पक्षी विशेषज्ञ एवं व्यायाता, प्राणि विज्ञान, डूंगर कॉलेज, बीकानेर