20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

प्रभारी मंत्री ने की प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान की समीक्षा

विधानसभा में उपमुख्यसचेतक व जिला प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच अंतिम छोर पर गांव-ढाणी में बैठे गरीब तक मदद पहुंचाने की है। इसी मंशा से 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया गया है।

Google source verification

जोधपुर। विधानसभा में उपमुख्यसचेतक व जिला प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच अंतिम छोर पर गांव-ढाणी में बैठे गरीब तक मदद पहुंचाने की है। इसी मंशा से 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया गया है।
चौधरी गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र वीसी रूम से प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के सभी 22 विभागों के कार्यो की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। वीसी में एनआईसी में विभागीय अधिकारी व ब्लॉक स्तर से सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी जुड़े हुए थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि 2013 के प्रथम कार्यकाल की तरह ही मुख्यमंत्री ने इस बार भी इन शिविरों का आयोजन करने जनहितकारी निर्णय लिया है। बैठक में जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जेडीए आयुकत कमर चौधरी, निगम आयुक्त उत्तर राजेन्द्र सिंह कविया, दक्षिण आयुक्त अरूण पुरोहित ने प्रगति की जानकारी दी।

जोधपुर का नाम पहला रखे

प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित व ब्लॉक स्तर पर वीसी से जुड़े अधिकारियों से कहा कि इन केम्पों के लिए सभी मिलकर समन्वय के साथ सार्थक काम करे। उन्होंने कहा कि जब कैम्प हो जाएंगे तो रैकिंग में जोधपुर पहला स्थान प्राप्त करे तो मेहनत कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर में बेहतर प्रबन्धन किया। तीसरी लहर की संभावना को लेकर भी तैयारी रखें। डेंगू की जांच व दवाइयां की भ्ी समीक्षा की। बैठक में विधायक बिलाड़ा हीरालाल मेघवाल, विधायक लोहावट किशनाराम विश्नोई, विधायक शहर मनीषा पंवार, महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने भी अपनी बात रखी।

आज जेडीए व निगम शिविरों का अवलोकन
जोधपुर। प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी शुक्रवार सुबह 10 बजे जेडीए व नगर निगम में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविरों का अवलोकन करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12 बजे लूणी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोरानाडा व दोपहर 2 बजे बिलाड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत भावी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में जाएंगे।