
आपत्तिजनक फोटो वायरल की धमकी देकर नाबालिग से बलात्कार
जोधपुर।
जूतों की दुकान में काम करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर ने आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से बलात्कार किया। पीडि़ता की दादी ने आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार 82 साल की वृद्धा ने अपनी नाबालिग पोती से ब्लैकमेल व बलात्कार करने के संबंध में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है। आरोप है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान आरोपी ने नाबालिग पोती के फोटो ले लिए थे। जिन्हें आपत्तिजनक बना दिए। फिर वह उन्हें वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को ब्लैकमेल करने लग गया। गत 19 मई को उसने फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को बुलाया और दुकान के ऊपर ले जाकर डरा-धमकाकर बलात्कार किया। पीडि़ता घर पहुंची, जहां उसके गुमसुम होने पर दादी ने कारण पूछा। पहले तो पोती ने कुछ नहीं बताया, लेकिन युवक के ब्लैकमेलिंग व धमकियां देने पर पीडि़ता ने दादी को अवगत कराया। तब दोनों थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है और बयान दर्ज कर जांच शशुारू की है। पीडि़ता के माता पिता नहीं हैं। वह दादी के साथ रहती है।
Published on:
24 May 2023 01:25 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
