8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एसयूवी सवार बदमाशों ने कलेक्शन बॉय से फिल्मी स्टाइल में लूटे 10 लाख रुपए

Miscreants In SUV Loot Rs 10 Lakhs : जोधपुर। एक रिटेल चैन के कलेक्शन बॉय से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए से अधिक का लूट का मामला सामने आया है। कलेक्शन बॉय का एसयूवी में पीछा कर रहे आरोपियों ने खतरनाक पुलिया के नीचे रेलवे स्टेडियम के पास बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक सवार कलेक्शन बॉय के सिर व पांव पर सरिए से वारकर पैसों से भरा बैग लेकर बोलेरो में भाग गए।

2 min read
Google source verification
Miscreants In SUV Loot Rs 10 Lakhs

Miscreants In SUV Loot Rs 10 Lakhs

Miscreants In SUV Loot Rs 10 Lakhs : जोधपुर। एक रिटेल चैन के कलेक्शन बॉय से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए से अधिक का लूट का मामला सामने आया है। कलेक्शन बॉय का एसयूवी में पीछा कर रहे आरोपियों ने खतरनाक पुलिया के नीचे रेलवे स्टेडियम के पास बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक सवार कलेक्शन बॉय के सिर व पांव पर सरिए से वारकर पैसों से भरा बैग लेकर बोलेरो में भाग गए। यह इलाका पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पूर्वी और पश्चिमी दोनों जिलों के बॉर्डर पर पड़ता है। दोनों जिलों की पुलिस आरोपियों की तलाश करती रही। नाकाबंदी में भगत की कोठी के पास एक बोलेरो पकड़ी, लेकिन इसमें जालोर जिले के आहोर थाने का प्राण हमले का आरोपी पकड़ा गया। फिलहाल एडीसीपी नाजिम अली के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश जारी है।

शातिर अपराधियों के लिए आसान शिकार था
पुखराज विश्नोई पैसे कलेक्शन का काम करता है। ऐसे में शातिर अपराधियों को पहले से पता था कि वह किन-किन रास्तों से जाता है और कहां पुलिस का पहरा कम है। अपराधियों ने अच्छे से रैकी कर रखी थी। साथ ही बाइक पर सवार होने से उसे टक्कर मारना भी आसान था। अपराधियों को यह भी पता था कि नए साल से पहले पुलिस की रातभर ड्यूटी थी और अगले दिन जल्दी एक्टिव नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : लाखों रुपए लूट भारत भ्रमण पर निकले लुटेरे, 22 पर्यटक स्थलों पर 250 होटल व लॉज चेक किए, तब चढ़े हत्थे

यह एरिया डार्क जोन में
पुलिस के अनुसार खतरनाक पुलिया के नीचे का इलाका डार्क जोन में आता है। यहां तारघर से नीचे और जेडीए सर्किल के कैमरे लगे हुए नहीं है। ऐसे में आरोपियों की तलाश कुछ मुश्कि ल है।

पुलिस अलर्ट मोड पर
लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस ने 4-5 टीमें बनाई है। जिले व राज्य भर में एसयूवी व लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी की गई है। शहरभर में पुलिस अलर्ट मोड पर है।

3 सेंटर से कलेक्शन करके चौथे पर जा रहा था
पुखराज विश्नोई नामक युवक फ्रेश एण्ड ग्रीन की सभी ब्रांच से कलेक्शन का काम करता है। अंत में कलेक्शन का पैसा बासनी स्थित मुख्य कार्यालय में जमा करवा देता है। हमेशा की तरह वह सोमवार सुबह सबसे पहले शास्त्रीनगर ब्रांच से पहुंचा। वहां से करीब चार लाख लिए। इसके बाद उसने आखलिया चौराहा ब्रांच और फिर सरदारपुरा बी रोड ब्रांच से कलेक्शन लिया। यहां से भाटी चौराहा ब्रांच के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें : पहले यूं जीता उसका विश्वास, फिर लूटे एक लाख रुपए

दोपहर करीब पौने बारह बजे तारघर होते हुए खतरनाक पुलिया के नीचे पहुंचने पर पीछे से आ रही एसयूवी ने टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। पुखराज के गिरते ही एसयूवी से निकले बदमाशों ने उसके सिर पर सरिया मारा लेकिन हेलमेट पहने होने से सिर बच गया। फिर पांव व शरीर पर सरिए से हमले किए। एक अन्य बदमाश ने बाइक से बैग उठाया और फिर सब एसयूवी में भाग गए।