
Nakabandi broken : वारदात कर भागे बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ी, कार खेत में फंसी
जोधपुर।
पाली जिले (Pali) के रायपुर थाना क्षेत्र (Police station Raipur) में बर के पास लाखों रुपए ऐंठने के बाद कार में भाग रहे तीन हिस्ट्रीशीटरों ने डांगियावास थाने (Police station Dangiawas) के सामने नाकाबंदी तोड़ दी और भागने लगे, लेकिन तारबंदी तोड़कर कार के खेत में फंसने पर पुलिस ने तीनों हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया। (three man broken nakabandi out side police station)
डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि पाली के बर क्षेत्र में एक व्यक्ति से लाखों रुपए ऐंठ लिए गए थे। आरोपी कार से फरार हो गए थे। कार के जोधपुर की तरफ भागने पर डांगियावास थाना पुलिस ने थाने के सामने नाकाबंदी की। कार आती नजर आई तो पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को और तेज कर नाकाबंदी में लगे बैरियर तोड़कर भगाने लगा। पुलिस ने पीछा शुरू किया। बांवरला से आसण्डा मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और खेत की तारबंदी व खंभे से जा टकराई। तारबंदी तोड़कर कार खेत में घुस गई, जहां वे मिट्टी में फंस गई। उसमें सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पीछे आ रही पुलिस ने घेराबंदी कर झंवर थानान्तर्गत जानादेसर निवासी भानुप्रताप पुत्र झुंझारराम देवासी, सारण नगर निवासी राहुल पुत्र सोहनलाल वैष्णव और मूलत: पीथावास हाल सारण नगर निवासी पुखराज पुत्र मोहनराम जाट को पकड़ लिया। राजकार्य में बाधा डालने व नाकाबंदी तोड़ने का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास मिले साढ़े तीन लाख रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। अब रायपुर थाना पुलिस इनको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी।
Published on:
20 Aug 2022 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
