
मिशन इंद्रधनुष अभियान प्रथम चरण का आगाज आज से
वंचित गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष से छोटे बच्चों को लगाएंगे जीवन रक्षक टीके
जोधपुर. जोधपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सोमवार से मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जो 12 अगस्त तक चलेगा। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। आरसीएचओ डॉ. निरंजन सिंह यादव ने बताया कि अभियान में समस्त गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष से छोटे बच्चों को टीके लगाएं जाएंगे, जो नियमित टीकाकरण में सभी या किसी ना किसी टीके से वंचित रह गए हैं।
ब्लॉक स्तर से रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की दैनिक रिपोर्ट, ब्लॉक स्तर से संकलित रिपोर्ट शाम 4 बजे तक प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रेषित की जाएगी।
इनसे ले सकते हैं जानकारी
जोधपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण स्थल की जानकारी, सम्बन्धित क्षेत्र के चिकित्साकर्मी, एनएम अथवा आशा बहन से प्राप्त की जा सकती है।
अगला चरण सितंबर में
मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण माह सितंबर एवं तीसरा चरण अक्टूबर 2023 को अयोजित किए जाएंगे।
Published on:
06 Aug 2023 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
