19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

विधायक दिव्या मदेरणा की कार को घेरकर हमला, कांच फोड़ा

- भोपालगढ़ कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव में मदेरणा-जाखड़ समर्थक भिड़े, पुलिस डण्डे फटकारकर खदेड़ा

Google source verification

जोधपुर/भोपालगढ़।
जिले के भोपालगढ़ में कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चुनाव में नाम वापसी के लिए विधायक दिव्या मदेरणा एक सदस्य को लेकर कार में सोसायटी परिसर पहुंची तो विरोध व हंगामा हो गया। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थक व अन्य ग्रामीणों ने विधायक की कार घेर ली। किसी ने विधायक की कार का शीशा फोड़ दिया। एकबारगी हालात तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने डण्डे फटकारकर सभी को खदेड़ा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किए।
जानकारी के अनुसार सोसायटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को मतदान था। ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पक्ष से अध्यक्ष पद पर रामजीवन चोटिया के साथ अन्य समर्थक मनीष कुमार खदाव ने नामांकन भरा। दोपहर में विधायक दिव्या कार में खदाव को लेकर नामांकन वापस लेने के लिए सोसायटी कार्यालय पहुंची, लेकिन कार्यालय के बाहर दूसरे पक्ष के समर्थकों ने कार रोक ली। वे खदाव को परिजन से मिलने देने और कार की बजाय पैदल व अकेले कार्यालय में जाने देने की मांग करने लगे।
इसको लेकर वहां तनातनी हो गई। विरोध पक्ष के समर्थकों ने विधायक की कार घेर ली। पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान किसी ने विधायक की कार का पिछला कांच फोड़ दिया। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ कार में वहां से निकल गईं। पुलिस ने सुरक्षा के बीच खदाव को सोसायटी भिजवाया, जहां उन्होंने नामांकन वापस लिया।
शीशा तोड़ने से गर्माया माहौल
विधायक मदेरणा की कार का शीशा तोड़ने से माहौल गरमा गया। मदेरणा व जाखड़ के समर्थक आमने-सामने हो गए। पुलिस व आरएसी ने डण्डे फटकारे और दोनों के समर्थकों को खदेड़ा। हालांकि बाद में मदेरणा समर्थक रामजीवन चोटिया सोसायटी के चेयरमैन निर्वाचित हुए। हंगामा व शीशा फोड़ने को लेकर बाद में विधायक दिव्या ने एसपी ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव से मोबाइल पर वार्ता की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया।