19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दूध लेने के लिए करना होगा चिप लगे एटीएम कार्ड का इस्तेमाल, कोरोना काल में शुरू हुआ ये नवाचार

प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में कोरोना काल में एक डेयरी संचालक ने नवाचार करते हुए मोबाइल मिल्क एटीएम की पहल की हैं। लॉक डाउन के दौरान बनाड़ रोड़ स्थित बोराणा डेयरी के संचालक दिलीप बोराणा जाट ने अपने ग्राहकों तक दूध की व्यवस्था करने के उद्देश्य से इसकी पहल की।

less than 1 minute read
Google source verification
mobile milk ATM services has been started in jodhpur during corona

अब दूध लेने के लिए करना होगा चिप लगे एटीएम कार्ड का इस्तेमाल, कोरोना काल में शुरू हुआ ये नवाचार

वीडियो : जेके भाटी/जोधपुर. प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में कोरोना काल में एक डेयरी संचालक ने नवाचार करते हुए मोबाइल मिल्क एटीएम की पहल की हैं। लॉक डाउन के दौरान बनाड़ रोड़ स्थित बोराणा डेयरी के संचालक दिलीप बोराणा जाट ने अपने ग्राहकों तक दूध की व्यवस्था करने के उद्देश्य से इसकी पहल की।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के भय से ग्राहक दूध लेने से डरते थे। ऐसे में मैंने मिल्क एटीएम की सोची और नीमराना से इसे बनवाया। 2 लाख रुपये की लागत से बने इस एटीएम के दो बॉक्स में साढ़े छह सौ लीटर दूध आता है। ग्राहकों के लिए दूध की रेट भी फिक्स की गई है। जिसमें गाय का दूध 40 रुपये व भैंस का दूध 50 रुपये प्रति लीटर के भाव से रखे गए।

कोरोना काल में करीब 250 ग्राहकों को इससे सेवा दी जा रही है। ग्राहकों को चिप लगा एटीएम कार्ड दिया गयाए जिसे रिचार्ज करके वे काम मे ले रहे है। मशीन से दूध निकलते ही ग्राहक को स्लिप मिल रही हैं। वहीं संचालक के फोन पर मैसेज आ जाता हैं। जिससे संचालक को मशीन से निकले दूध का पता चल जाता हैं और ग्राहक को अपने बचे हुए बैलेंस का पता रहता हैं।