जोधपुरः शहर में कालका एक्सप्रेस के एक्सीडेंट की सूचना से मच गया हड़कंप, देखें VIDEO
जोधपुर। शहर के डीजल सेड की तरफ भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास आज कालका एक्सप्रेस की एक्सीडेंट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस, प्रशासन, रेलवे प्रशासन, रेलवे मेडिकल टीम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित कई कर्मचारी पहुंचे। मौके पर ट्रेन का डिब्बा दूसरी डिब्बे के ऊपर चढ़ा हुआ था। वहीं धुंआ भी निकल रहा था। ट्रेन के डिब्बों से यात्रियों के चिल्लाने की आवाज भी आ रही थी। इससे मौके पर हड़ंकप मच गया। हालांकि जब अधिकारियों को बताया गया कि ये एक मॉक ड्रिल है तो उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद तुरंत बचाव और राहत अभियान शुरु किया गया।