
न मजदूर न मेट फिर भी उठ रहे लाखों के भुगतान
पूनासर/जोधपुर . जिले के बापिणी पंचायत समिति के विश्वकर्मानगर एवं पूनासर खुर्द में कागजों में नरेगा के नाडियां, मेड़बंदी तथा मॉडल तालाबों का कार्य चल रहा है। नाडियों पर न तो मजदूर हैं तथा ना ही मेट।
ऐसे में सरकारी खजाने को लाखों की चपत लगाई जा रही है। विश्वकर्मानगर के बड़ा धोरपालिया मॉडल तालाब पर नरेगा के अंतर्गत खुदाई एवं बंधाई का कार्य किया जाना है,वहां मेट के अनुसार 60 मजदूरों का मस्टरोल है लेकिन वहां करीब 20 मजदूर ही उपस्थित मिले।
वहीं खसरा नम्बर 623 रूपेलाव मॉडल तालाब में 26 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था, जिसमें से 16 लाख श्रमिक भुगतान तथा 10 मेटेरियल के लिए के स्वीकृत हुआ था। इसमें से करीब 15 लाख रुपए श्रमिकों के नाम पर भुगतान उठा लिया गया है लेकिन नाडी आज भी दो वर्ष पहले जैसी ही है। जिसमें न तो काम हुआ तथा न ही झाडिय़ां काटी गई है। तालाब के किनारों पर पानी के आवक वाले रास्ते भी रेत से अटे पड़े हैं।
कहीं पर केवल मेट ही मिले
विश्वकर्मानगर के राजस्व गांव खेरलानगर में खसरा 251 में जीएसएस के पास मेड़बंदी कार्य में केवल मेट एवं तीन अन्य व्यक्ति मिले। मेट ने इस संवाददाता को कहा कि हम आगे तक पैसे पहुंचाते हैं। जिस कारण चाहे मजदूर आएं या नहीं आएं उन सबका भुगतान एक समान चढा दिया जाता है।
पूनासर खुर्द ग्राम पंचायत
कुछ दिन पूर्व ही सोशल मिडिया पर भर्जी भुगतान उठाने एवं नाडी में मजदूर नहीं होने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था ,जिसकी सत्यता जानने पत्रिका की टीम पिथलाई नाडी पर पहुंची तो वहां का नजारा वीडियों दिखाए अनुसार ही मिला। वहां पर थोड़ी सी मिट्टी खोदी हुई थी, जो महिलाओं ने अपने घर में काम लेने के लिए खोदी थी। इस नाडी पर भी मेट एवं मजदूर नहीं मिले।
इनका कहना है
जनता काम कर रही है, इसलिए हम लोग भुगतान कर रहे हैं। सप्ताह में एक बार कार्य की और मजदूरों की जांच होती है तब सबकुछ सहीं पाया जाता है।
- सुभाष विश्नोई नरेगा जेटीए, बापिणी
मैं जेईन से कार्य स्थलों की जांच करवाऊंगा।
- हनुमानराम विकास अधिकारी बापिणी
धरातल पर श्रमिकों का कार्य भी पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदार कार्य कैसे करेगा। श्रमिकों द्वारा रेत अटे पड़े पानी के आवक के रास्ते, बबूल की झाडिय़ों की कटाई, तालाबों के पेंदे में मिट्टी की खुदाई होने पर कार्य शुरू हो सकेगा।
- गोपीचंद जाणी ठेकेदार विश्वकर्मानगर।
Published on:
31 Jan 2021 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
