
Models' catwalk in the presence of fashion stylist Imam Siddiqui
जोधपुर.फैशन इंस्टीट्यूट आइएनआइएफडी की ओर से अमरगढ़ में रिसोर्ट में सजे फैशन शो में मॉडल्स ने बिग बॉस फेम ( bigg boss fame ) फैशन स्टाइलिस्ट इमाम सिद्दीकी ( #Fashion stylist Imam Siddiqui ) की मौजूदगी में रैम्प पर कैटवाक ( catwalk )कर लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि ललित छाजेड़, सुनील तलवार, मनीष मेहता व कानराज मोहनोत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। ये सारा कलेक्शन फैशन स्टूडेंट्स ने तैयार किया । शो की कोरियोग्राफी अभिमन्युसिंह तोमर ने की । बिग बॉस फेम फैशन स्टाइलिस्ट इमाम सिद्दीकी इस फैशन शो ( fashion show ) के मुख्य आकर्षण रहे। शो के दौरान उन्होंने केक कट कर अपना जन्मदिन भी बनाया।
Published on:
13 Oct 2019 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
