5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Molestation accused – मुम्बई में नाबालिग से छेड़छाड़ कर भागा युवक यहां आकर पकड़ा गया

Molestation accused - डीएसटी पूर्व टीम ने जोधपुर में पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Mumbai school Girl Molestation

मुंबई में स्कूल जा रही नाबालिग से छेड़छाड़

Molestation accused - जोधपुर की जिला विशेष टीम (डीएसटी पूर्व) ने मुम्बई में एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने के बाद फरार होने वाले एक युवक को शुक्रवार को पकड़ लिया। उसे मुम्बई की घाटकोपर थाना पुलिस को सौंपा गया है।

पुलिस के अनुसार मूलत: लूनी थानान्तर्गत कुआं ढाणी सर हाल मसूरिया नट बस्ती निवासी प्रकाश पुत्र रतनाराम पटेल मुम्बई के पुलिस स्टेशन घाटकोपर में दर्ज नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में वांछित है। उसके जोधपुर में होने की सूचना मिली। घाटकोपर थाने के एसआइ अनिल बागड़ ने डीएसटी के निरीक्षक दिनेश डांगी को सूचित किया। डीएसटी ने लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की और मसूरिया में बाबा रामदेव मंदिर के पास खड़े प्रकाश पटेल को पकड़ लिया। बाद में मुम्बई की घाटकोपर थाना पुलिस जोधपुर पहुंची और आरोपी को उन्हें सुपुर्द किया गया।

रास्ते में जेवर गिराते हुए बस से लौटा
आरोपी राजू माली ने संभवत: गुजरात के अहमदाबाद में मृतक की कार छोड़ दी। पुलिस का दबाव बना तो वह बस से सांचौर तक आया और वहां से बस में सवार होकर बालोतरा होकर जोधपुर लौटा था। वह बालोतरा से जोधपुर पहुंचने तक लूट के आभूषण एक-एक करके रास्ते में फेंकते हुए आया। पुलिस ने आभूषणों के संबंध में पूछताछ की तो उसने यह जानकारी दी। पुलिस को संबंधित जगह भेजा गया, जहां से चांदी के जेवर बरामद किए जा रहे हैं। फिलहाल सोने के जेवर नहीं मिले हैं।

हुलिया बदला, नए कपड़े पहने
एडीसीपी हरफूलसिंह का कहना है कि हत्या के बाद गुजरात भागे आरोपी राजू ने अपना हुलिया बदल दिया था। उसने बाल कटवा लिए और शेविंग करा ली थी। साथ ही कपड़े भी बदल दिए थे।