
मुंबई में स्कूल जा रही नाबालिग से छेड़छाड़
Molestation accused - जोधपुर की जिला विशेष टीम (डीएसटी पूर्व) ने मुम्बई में एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने के बाद फरार होने वाले एक युवक को शुक्रवार को पकड़ लिया। उसे मुम्बई की घाटकोपर थाना पुलिस को सौंपा गया है।
पुलिस के अनुसार मूलत: लूनी थानान्तर्गत कुआं ढाणी सर हाल मसूरिया नट बस्ती निवासी प्रकाश पुत्र रतनाराम पटेल मुम्बई के पुलिस स्टेशन घाटकोपर में दर्ज नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में वांछित है। उसके जोधपुर में होने की सूचना मिली। घाटकोपर थाने के एसआइ अनिल बागड़ ने डीएसटी के निरीक्षक दिनेश डांगी को सूचित किया। डीएसटी ने लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की और मसूरिया में बाबा रामदेव मंदिर के पास खड़े प्रकाश पटेल को पकड़ लिया। बाद में मुम्बई की घाटकोपर थाना पुलिस जोधपुर पहुंची और आरोपी को उन्हें सुपुर्द किया गया।
रास्ते में जेवर गिराते हुए बस से लौटा
आरोपी राजू माली ने संभवत: गुजरात के अहमदाबाद में मृतक की कार छोड़ दी। पुलिस का दबाव बना तो वह बस से सांचौर तक आया और वहां से बस में सवार होकर बालोतरा होकर जोधपुर लौटा था। वह बालोतरा से जोधपुर पहुंचने तक लूट के आभूषण एक-एक करके रास्ते में फेंकते हुए आया। पुलिस ने आभूषणों के संबंध में पूछताछ की तो उसने यह जानकारी दी। पुलिस को संबंधित जगह भेजा गया, जहां से चांदी के जेवर बरामद किए जा रहे हैं। फिलहाल सोने के जेवर नहीं मिले हैं।
हुलिया बदला, नए कपड़े पहने
एडीसीपी हरफूलसिंह का कहना है कि हत्या के बाद गुजरात भागे आरोपी राजू ने अपना हुलिया बदल दिया था। उसने बाल कटवा लिए और शेविंग करा ली थी। साथ ही कपड़े भी बदल दिए थे।
Published on:
23 Apr 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
