
जोधपुर. देशभर में मानसून जमकर बरस रहा और आसमां की धुलाई भी करता जा रहा है। साल के 12 महीनों में 4 महीने जून से लेकर सितम्बर तक ही ऐसे होते हैं जबकि वायु प्रदूषण लगभग खत्म हो जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से देश के 222 शहरों में स्थापित रियल टाइम एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम में से बुधवार को 116 स्टेशन शुद्ध हवा रिकॉर्ड की गई यानी यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 से नीचे दर्ज किया गया, जबकि केवल 6 स्टेशन ऐसे थे जहां एक्यूआई सौ से ऊपर रहा। बिहार का समस्तीपुर 134 एक्यूआई के साथ टॉप पर रहा। सामान्यत: देश के कई हिस्सों में AQI 200 और 300 के ऊपर तक रहता है। Monsoon की मेहरबानी से देश को पानी के साथ शुद्ध हवा भी मिल रही है।
एक्यूआई 100 के ऊपर मॉडरेट माना जाता है यानी सांस लेने के लिए ठीकठाक हवा है। इसमें बेगुसराय, मेघालय का बायरनीहट, ग्वालियर, मंडी गोविंदगढ़, रायचुर और समस्तीपुर शामिल है।
देश के 222 में से 125 शहरों में एक्यूआई 50 के नीचे रिकॉर्ड किया गया जो शुद्ध हवा की श्रेणी में आता है। इसके अलावा 91 शहरों में एक्यूआई 50 से 100 के मध्य रहा। यह संतोषजनक हवा की श्रेणी में आता है। राजस्थान के 17 शहरों में शुद्ध हवा यानी एक्यूआई पचास के नीचे रहा।
जोधपुर, अजमेर, बासंवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, झुंझनूं, करौली, नागौर, राजसमंद और सीकर।
Updated on:
07 Aug 2024 08:59 pm
Published on:
07 Aug 2024 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
