
Monsoon Alert 2023 latest Weather forecast : भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर से Orange अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान सहित आसपास के प्रदेशों में अगले दो से तीन दिनों में जबरदस्त बारिश होगी। पाकिस्तान से एक पश्चिमी विक्षोभ 3 जून को भारत पहुंच रहा है और अरब सागर की नमी की वजह से 6 जून तक मौसम इसी तरह से रहने वाला है।
बंगाल की खाड़ी से भी एक तंत्र के कारण पूरी नमी मिल रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि 8 से 10 जून के बीच बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में दो चक्रवात बनने की संभावना है। इसके कारण मौसम में बदलाव आएगा। प्रदेश में तापमान अपने न्यूनतम स्तर पर बना हुआ है। कई जगहों पर यह 20 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि जून दूसरे सप्ताह से तापमान बढ़ेगा लेकिन तुलनात्मक रूप से जून ठंड़ा ही रहेगा। मानसून की अगर बता करें तो अरब सागर में इसका पैटर्न ठीक है लेकिन बंगाल की खाड़ी में यह अटक गया है। अंतिम सप्ताह में हमें प्री मानसून गतिविधि देखने को मिलेगी।
3 को आएगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि 3-4 जून को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके प्रभाव से 5 जून तक बारिश, आंधी और तूफान आने की संभावना है। इसका विक्षोभ का असर 6 जून तक रहेगा। इस दौरान बीकानेर, कोटा, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों के लिए Orange Alert चेतावनी जारी की गई है। 7-8 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। तापमान में दो से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। जून के दूसरे सप्ताह में तापमान सामान्य के आस-पास ही बना रहेगा। दूसरे सप्ताह में भी हीटवेव चलने के आसार कम ही हैं।
तेज बरसात की चेतावनी जारी
इस समय दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक 24 घंटे के अंदर ही राजस्थान में पहुंच रहा है। ऐसे में अगले तीन दिन पूरे प्रदेश में तेज बरसात, 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ की चेतावनी जारी की है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अगले तीन दिन जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़, मेघगर्जन, बरसात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
48 घंटों में बढ़ेगा मानसून
मौसम विभाग ने बताया है कि मॉनसून अब दक्षिण अरब सागर, मालदीव और दक्षिण बंगाल की खाड़ी और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। इस समय दक्षिण पश्चिमी मानसून के लिए बेहतर परिस्थितियां हैं। अगले 48 घंटे में अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, बंगाल की दक्षिण खाड़ी, बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में आगे बढ़ेगा।
Published on:
02 Jun 2023 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
