
Weather Update: राजस्थान में रफ्तार पकड़ेगा मानसून, अलर्ट जारी
monsoon live: राजस्थान में मानसूनी बारिश ने पूरी गति पकड़ ली है। पश्चिमी विक्षोभ से टकराव के बाद पूरे उत्तर और पश्चिम इलाके में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में चार जिलों को छोड़कर सभी जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। इसी दौरान वज्रपात के कारण चार लोगों को जान चली गई। चितौड़गढ में दो लोग की वज्रपात से मौत हो गई तो सवाई माधोपुर में डूबने से दो युवकों को जान से हाथ धोना पड़ा। जयपुर मौसम केंद्र ने रविवार को जालोर, पाली और अजमेर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें :आईएमडी का अलर्ट, 72 घंटे होगी प्रचंड बारिश
इनकी गई जान
राजस्थान में बारिश के कारण बनी परिस्थितियों में चार मौत हो गई। राजस्थान पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में वज्रपात के कारण समेलिया मजरा गांव के रहने वाले हीरालाल भील और इसी जिले के पालखेड़ी गांव की रहने वाली केसर बाई की मौत हो गई। सवाईमाधोपुर में गंगापुर सिटी में रेलवे अंडर पास में डूबने से सलेमपुर गांव निवासी ब्रह्म गुर्जर की मौत हो गई। इसी जिले में इसरदा बांध में नहाने गये रामप्रकाश गुर्जर की डूबने से मौत हो गई।
Published on:
09 Jul 2023 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
