
monsoon news, rainfall in jodhpur, rainy season
मानसूनी बादलों की आवाजाही के चलते जोधपुर व पाली जिलों के साथ नागौर के कई हिस्सों में बरखा रानी जम कर बरसी। रात को रुक रुक कर झमाझम बारिश होने का सिलसिला जारी रहा। सूर्यनगरी में सुबह हल्की बारिश के बाद रात आठ बजे तेज हवा के साथ बौछारें पड़ीं। तेज बारिश से सड़कों पर पानी के रेले चलने लगे।
बाद में मौसम विभाग ने रात साढ़े आठ बजे तक 8.6 मिलीमीटर बारिश मापी। देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी था। जिले के बिलाड़ा में 83, भोपालगढ़ में 46, पीपाड़ में 28 और बावड़ी में 22 मिमी पानी बरसा। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बादल-बरखा का मौसम रहने और बौछारें पडऩे का पूर्वानुमान जताया है।
सूर्यनगरी में मंगलवार अलसुबह बादलों की घनी आवाजाही के बाद एकाएक बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर बरसात हुई। यह 3.6 मिमी मापी गई। इसके बाद दिन भर उमस भरा मौसम बना रहा। रात आठ बजे मौसम ने अचानक पलटा खाया और तेज ठंडी हवा के साथ छींटे गिरने लगे।
जल्द ही छींटे बौछारों में तब्दील हो गए। शहर का न्यूनतम तापमान 25.3 और अधिकतम 33.1 डिग्री मापा गया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में बादल की आवाजाही के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हुई।
मानसूनी बादलों की आवाजाही के चलते मंगलवार को जोधपुर व पाली जिलों के साथ नागौर के कई हिस्सों में मेघ बरसे। सूर्यनगरी में सुबह हल्की बारिश हुई जो 5 मिलीमीटर मापी गई। जिले के बिलाड़ा में 83, भोपालगढ़ में 46, पीपाड़ में 28 और बावड़ी में 22 मिमी पानी बरसा। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बादल-बरखा का मौसम रहने और बौछारें पडऩे का पूर्वानुमान जताया है।
वहीं बीते 24 घण्टे में पाली में 5, जिले के जैतारण में 70, सोजत में 56, रायपुर में 35, मारवाड़ जंक्शन में 28 मिमी बारिश हुई। नागौर में 11, खींवसर 21, कुचामन 26, लाडऩू 37, मेड़ता 68, डेगाना 22, परबतसर 22, जायल 15 और रीयांबड़ी में 27 मिमी बारिश मापी गई।
सूर्यनगरी में मंगलवार अलसुबह बादलों की घनी आवाजाही के बाद एकाएक बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घण्टे तक रुक-रुक बरसात हुई। इससे सड़कें भीग गईं। इसके बाद दिनभर बादलों की रेलमपेल तो लगी रही लेकिन छींटे नहीं पड़े जिससे उमस से शहरवासी परेशान रहे। न्यूनतम तापमान 25.3 और अधिकतम 33.1 डिग्री मापा गया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में बादल की आवाजाही के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हुई।
Published on:
02 Aug 2016 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
