19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Jodhpur: लंच करने आया मानसून

- शहर में दोपहर 12 से 2 बजे तक तेज बरसात, 3 बजे से तेज धूप निकली - चौहाबो, सरदारपुरा, शास्त्रीनगर, पाल रोड, जयपुर-अजमेर रोड पर पानी भरा

Google source verification

जोधपुर. सूर्यनगरी में दोपहर 12 बजे अचानक से काले घने बादलों की आवाजाही से आसमान का रंग बदलना शुरू हो गया। बूंदाबांदी…छींटे…बौछारों ने मूसलाधार बरसात का रूप ले लिया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, पाल रोड, मसूरिया, शास्त्रीनगर, सरदारपुरा, पावटा, महामंदिर, बनाड़ रोड पर एक रस पानी बरसा। करीब एक घण्टे तक बरसात की तीव्रता तेज थी। बारिश से शहर की सडक़ों पर पानी भर गया। सरकारी दफ्तरों और निजी कम्पनियों के कार्मिकों को लंच पर घर जाने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्कूली बच्चों की छुट्टी भी बारिश ठहरने के बाद हुई। लबालब सडक़ों में बाल वाहिनियां फंस गई। अभिभावकों के दुपहिया वाहन बंद हो गए। एयरफोर्स व रातानाडा में हल्की बरसात ही हुई। मौसम विभाग ने 10.2 मिमी बरसात मापी। कलक्ट्रेट स्थित तहसील कार्यालय ने 20 मिमी बारिश दर्ज की। लालसागर स्थित सिंचाई विभाग ने केवल 11 मिमी ही बारिश मापी।

चौहाबो व पाल रोड में खुशी
शहर में पिछले तीन चार दिन से बरसात हो रही है, लेकिन बारिश का अधिकांश हिस्सा पावटा से लेकर मण्डोर व बनाड़ के हिस्से ही आ रहा था। शुक्रवार दोपहर को चौहाबो, पाल रोड, शास्त्रीनगर, कायलाना, आखलिया चौराहे पर मूसलाधार बारिश हुई। इन इलाकों में पहली बार तेज बरसात हुई।


बासनी, कुड़ी व मण्डोर में बूंदाबांदी

शहर के बासनी, कुड़ी व सांगरिया इलाके में अब तक तेज बरसात नहीं हुई है। यहां के निवासियों को शुक्रवार को भी निराशा हाथ लगी। कुछ जगह बूंदाबांदी ही हुई तो कुछ जगह केवल बादलों से ही काम चलाना पड़ा। मण्डोर क्षेत्र में भी हल्की बरसात हुई।


संभागीय आयुक्त के घर के बाहर जमा हुआ पानी

शहर में बड़े-बड़े अफसरों के घर के बाहर भी ड्रेनेज सिस्टम खराब है। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के बाद देखने को मिला। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता के घर के बाहर पानी एकत्र हो गया। इस दौरान उनके घर के बाहर कर्मचारी लगाकर पानी हटाने का प्रयास किया गया।

……………….

बारिश से थमी शहर की रफ्तार

एक तरफ जहां नगर निगम में महापौर व कर्मचारियों के आपसी लड़ाई की नौटंकी चल रही है तो वहीं दूसरी ओर मानसून की शुरुआती बारिश ने शहर की रफ्तार को धीमे कर दिया है। जगह-जगह पानी से भरे गड्ढे और खुले पड़े सीवरेज के ढक्कन हादसे को न्यौता दे रहे है। इसके अलावा नगर निगम भवन परिसर के बाहर व अंदर तक पानी जमा रहा। इस दौरान राजस्थान पत्रिका टीम ने शहर के कोने-कोने के हालात जाने।

जलजोग पर लगा जाम

1. दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश में जलजोग चौराहे पर जबरदस्त जाम लग गया। मौके पर यहां कोई भी ट्रेफिक व पुलिस का जवान मौजूद नहीं था। यहां सी रोड जाने वाला मार्ग पानी से लबालब हो गया। यहां कई देर तक वाहनों का जाम लगा रहा।

बस फंसी, यात्रियों को निकाला बाहर
2. भैरूजी चौराहे खतरनाक पुलिया पर बीआरटीएस की बस भी तेज बारिश में फंस गई। इस दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान एक बालक भी सडक़ क्रॉस करने के दौरान बारिश में फंसा नजर आया।

3. यहां फंसे स्कूली बच्चे

3. पाल रोड पर नाला ओवरफ्लो होने के कारण स्कूली बच्चे फंस गए। बाद में बच्चे ट्रेक्टर के जरिए घर पहुंचे। यहां करीब 25-30 बाइक सवार फिसल कर नीचे गिर गए। करंट का खौफ 4. बलदेव नगर में लगे ट्रांसफर में कंरट फैलने के भय से लोग बचकर गुजरते नजर आए। यहां ट्रांसफार्मर के नीचे की डीपी पूरी तरह से झुक गई है। यहां करंट से कई मवेशियों की मौतें हो चुकी हैं।
5. कई लोग गिरे नीचे

शिवाजी मार्ग चौराहे पर पैक नाला ओवरफ्लो होने के बाद पानी जमा हो गया। साइकिल निकालने के दौरान स्कूली छात्रा नीचे गिर गई। यहां काफी महिलाएं, वाहन चालक भी नीचे गिर गए। कम से कम 50 से 60 लोग घायल हुए हैं।

स्कूल की बस फंसी, अंदर थे बच्चे
6. . महावीर सर्किल के पास मैन हॉल का ढक्कन खुला होने के कारण इसमें एक स्कूली बस फंस गई। बस में बच्चे भी सवार थे। जिन्हें बाद में सकुशल बाहर निकाल लिया गया।