Monsoon Update: IMD का बड़ा अपडेट, अब 312 घंटों तक लगातार ऐसा बना रहेगा मौसम
जोधपुरPublished: Aug 26, 2023 10:27:40 am
जोधपुर में अगस्त का महीना पूरी तरह सूखा बीत रहा है। केवल 20 अगस्त को शाम को आधा इंच बारिश (Monsoon Update) हुई थी।
जोधपुर। राजस्थान से मानसूनी बादल अब कुछ दिन छुट्टियां बिताने के लिए हिमालय की तहलटी पहुंच गए हैं। ऐसे में पूरे प्रदेश में अभी कुछ दिनों के लिए बारिश (Monsoon Update) पर ब्रेक लग चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त से मानसूनी गतिविधियों में कमी आने लगी और आज से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। विभाग की मानें तो अभी 7 सितंबर तक आम जनता को तेज बारिश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर माह के पहले हफ्ते में मानसून का तीसरा फेज आएगा।