
Monsoon Update : राजस्थान में सक्रिय मानसून से हर दिन किसी न किसी जिले में अच्छी बरसात हो रही है। बुधवार को जोधपुर में अच्छी बरसात हुई। तेज बारिश से सड़कों पर आधा से एक फीट तक पानी भर गया। कुछ सड़कों पर पानी का रैला चलने लगा। सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट के पास परिसंचरण तंत्र बना होने से मानसून की सक्रियता बनी हुई है। अगले एक सप्ताह तक बरसात का मौसम बना रहेगा।
मेजा बांध में जलस्तर नौ फीट से ऊपर
वहीं भीलवाड़ा के मेजा बांध में मंगलवार देर रात हुई पौने चार इंच बारिश से मेजा का जल स्तर 9 फीट से ऊपर आ गया है। जल संसाधन विभाग के अनुसार मेजा बांध में चित्तौड़ जिले के मातृकुंडिया बांध से छोड़े गए पानी की आवक भी जारी है। देर रात को 91 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे बुधवार को शाम 6 बजे तक जल स्तर 9.30 हो गया।
यहां भी हुई बरसात
सीकर -- 6
चूरू ---- 4.6
डूंगरपुर -- 4.6
अजमेर -- 1.6
कोटा -- 1.4
चित्तौड़गढ़ -- 1.1
बारां ---- 1.5
Published on:
20 Jul 2023 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
