18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में 12 जुलाई को मानसून देगा दस्तक

Mansoon in Rajasthan - बंगाल की खाड़ी से आज शुरू होगी पूर्वी हवाएं- कल से बदलेगा मौसम, शनिवार से तापमान में होगी तीन से चार डिग्री की गिरावट

2 min read
Google source verification
जोधपुर में 12 जुलाई को मानसून देगा दस्तक

जोधपुर में 12 जुलाई को मानसून देगा दस्तक

जोधपुर. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून 18 दिनों की कुंभकरणी नींद के बाद गुरुवार को जाग रहा है। परिस्थितियां अनुकूल बनते ही बंगाल की खाड़ी से निचली पूर्वी हवाएं शुरू हो जाएगी जो अपने साथ अच्छी खासी नमी लेकर देश के उत्तरी-पश्चिमी भाग तक आएगी। इससे मानसून आगे बढ़ेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई से राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 10 जुलाई को कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून के आगे बढऩे की संभावना है। जोधपुर संभाग में 12 से 13 जुलाई के दौरान मानसून पहुंचेगा। जोधपुर में शुक्रवार से बादलों की आवाजाही बढ़ जाएगी। रविवार से बरसाती मौसम शुरू होने का पूर्वानुमान है। मानसून की एक बार एंट्री होने के बाद तीन-चार दिन तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा। इस दौरान तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट आएगी, जिससे लंबे समय से चली आ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

इधर सुबह 6.30 बजे ही गर्मी

सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री रहा। आसमान साफ होने से सुबह 6.30 बजे ही तेज धूप निकल आई जिससे मॉर्निंग वॉकर्स को जल्द ही अपना योगा-व्यायाम खत्म करके घर पहुंचना पड़ा। दिन चढऩे के साथ चढ़ती धूप से उमस भरी तपिश बढ़ती गई। अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री पहुंचा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलौदी में न्यूनतम तापमान 31.8 और अधिकतम 41.4 डिग्री रहा। जैसलमेर और बाड़मेर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 व 28.3 और अधिकतम 39.9 डिग्री मापा गया।

अगले 48 घंटे में लू की भी आशंका
मौसम विभाग ने मानसून आने की खुशखबरी के साथ बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में अगले 48 घंटे में लू चलने की चेतावनी भी जारी की है। जोधपुर संभाग में अरब सागर से आ रही नमी के कारण लू की संभावना नहीं है। दस जुलाई से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी।