18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

बसें जलाने के लिए जेल से किए थे 33 से अधिक कॉल

- आपसी रंजिश व अवैध वसूली के लिए जलाईं थी चार बसें- जेल से बसें जलाने का जिम्मा दिया, प्रत्येक बस जलाने के लिए दस दस हजार रुपए दिलवाए

Google source verification

जोधपुर।
आपसी रंजिश व अवैध वसूली के लिए शैतानसिंह टेकरा की दो दिन में सूरसागर में एक व महामंदिर थाना क्षेत्र में तीन बसें जलाने की साजिश जोधपुर सेन्ट्रल जेल से मोबाइल पर रची गई थी। जेल में बंद दो बंदियों और बाहर एक युवक के बीच तीन दिन में 33 मर्तबा मोबाइल पर बात हुई थी। सूरसागर थाना पुलिस ने बंदियों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो यह खुलासा हुआ। पुलिस ने एक बस जलाने के मामले में जेल से दोनों बंदियों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बंदियों व युवक में मोबाइल पर सम्पर्क
बंदी शैतानसिंह व भूपेन्द्रसिंह लूट के मामले में लम्बे समय से जेल में बंद हैं। दोनों के पास जेल में मोबाइल था। इससे दोनों ने भाखरी निवासी जितेन्द्रसिंह से तीन दिन में 33 मर्तबा बात की थी। पुलिस ने जितेन्द्र को पकड़ा तो इसकी पुष्टि भी हो गई। जेल में तलाशी ली गई, लेकिन तब तक आरोपियों ने मोबाइल जला दिया था। शैतानसिंह के बाद भूपेन्द्रसिंह को जेल से गिरफ्तार किया गया है।
जेल से बंदियों ने बस जलाने का ठेका दिया
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि गत 19 अप्रेल की अल-सुबह बाइक सवार तीन युवकों ने कबीर नगर में पेट्रोल पम्प के पास खड़ी बस जला दी गई थी। चालक व परिचालक को डरा-धमकाकर भगा दिया गया था। इस मामले में महामंदिर थानान्तर्गत नाथ जी का झालरा निवासी ईशान उर्फ हर्षवर्धन पुत्र मनीष भाटी, मूलत: आसोप थानान्तर्गत मूंदियाड़ हाल मघजी की घाटी निवासी जितेन्द्रसिंह पुत्र भवानीसिंह, गिंगाला निवासी शैतानसिंह पुत्र भारतसिंह, भूपेन्द्रसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह, भाखरी निवासी जितेन्द्रसिंह पुत्र भभूतसिंह, राजेन्द्रसिंह और बाड़मेर में गिराब थानान्तर्गत असाड़ी निवासी महिपालसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह काे गिरफ्तार किया गया। शैतानसिंह व भूपेन्द्रसिंह लूट के मामले में जेल में बंद थे। दोनों ने ईशान, मूंदियाड़ निवासी जितेन्द्रसिंह, महिपालसिंह व बाल अपचारी से बसें जलवाईं थी। साजिश में भाखरी निवासी जितेन्द्रसिंह भी शामिल था। हर्षवर्धन व महिपाल सिंह को जेल भिजवाया गया है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़