जोधपुर ।
देश में सबसे बड़े आंदोलन में शुमार अयोध्या राम मंदिर का आंदोलन वर्षो तक चला व पीढ़ियों ने संघर्ष किया । इसी आंदोलन से देशभर में रामनवमी महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने का कार्य विश्व हिंदू परिषद के जिम्मे आया। शहर में 1984 में विहिप की ओर से शुरू हुई रामनवमी शोभायात्रा का इस बार 39वां आयोजन किया जाएगा।
इस बार गुरुवार को रामनवमी शोभायात्रा में सामाजिक समरसता के साथ राष्ट्र एकता को एकसूत्र में पिरोने का संदेश दिया जाएगा । समरसता युक्त समाज का निर्माण से ही राष्ट्र का नव निर्माण होगा इसी को लेकर झाकियां होगी । समिति अध्यक्ष डॉ के आर डऊकिया ने बताया कि इस बार महाराष्ट्र का मृदंग मंजीरा ढ़ोल , दिल्ली के कलाकारों की ओर से वीर हनुमान, उज्जैन के टीम की ओर से महाकाल नृत्य खड़क दल के साथ , 500 से अधिक महिलाएं एक तरह के वस्त्र धारण कर साफे में शक्ति के प्रतीक होकर चलेगी।
समिति महामंत्री महेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि घण्टाघर में बड़ा मंच बनाया जाएगा पास ही रामरथ में राम परिवार सहित विराजमान होंगे जिनका पूजन सन्तो महंतो सहित मुख्य अतिथि व गणमान्य लोगों द्वारा किया जाएगा । शोभायात्रा घण्टाघर से भीतरी शहर से सिरे बाजार होते हुए जालोरी गेट गोलबिल्डिंग होते हुए सरदारपुरा के सत्संग भवन पर विसर्जित होगी ।
—————–