
मासूम पुत्र को झील में फेंक मां भी कूदी, गोताखोरों ने दोनों को बचाया
जोधपुर.
मानसिक अवसाद के चलते एक महिला ने अपने सात माह के पुत्र को लेकर कायलाना झील में कूदकर बुधवार को आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन गोताखोरों की सजगता के चलते दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया। एक गोताखोर व महिला के चोट भी आई।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि सूरसागर की एक महिला अपने सात माह के पुत्र के साथ अपराह्न झील पहुंची। वह झील के किनारे तक जा पहुंची। फिर अचानक उसने सात माह के पुत्र को पानी में फेंक दिया और फिर खुद ने भी पानी में छलांग लगा ली। झील के किनारे मौजूद गोताखोर महिला की हरकतों पर नजर रखे हुए था। मासूम को पानी में फेंकते ही वह हरकत में आ गया और मौके तक पहुंचा। फिर पानी में छलांग लगाई और मासूम को सुरक्षित निकाला। साथ ही महिला को भी सुरक्षित बाहर निकाल लाया।
राहत कार्य के दौरान गोताखोर के हल्की चोट आई। वहीं, महिला भी चोटिल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। महिला से जानकारी लेकर पति व अन्य परिजन को वहां बुलाया गया।
पुलिस का कहना है कि पति अपने नाना के निधन पर गांव गया हुआ था। पीछे पत्नी व मासूम पुत्र ही घर पर थे। इससे महिला मानसिक अवसाद में आ गई और आत्महत्या करने झील पहुंच गई। पुलिस ने समझाइश कर उसे पति के सुपुर्द किया।
Published on:
11 Nov 2021 03:14 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
