7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की सड़क पर दौड़ा जलता हुआ ट्रक, महिला SI ने ड्राइवर को बचाया, VIDEO वायरल

Fire in Moving Truck: एसआई शिमला जाट ने बताया कि रविवार एक ट्रक अहमदाबाद से पीपाड़ सिटी की ओर जा रहा था। तभी शताब्दी सर्किल से आगे गोरा होटल के पास ट्रक की पिछली बॉडी में आग लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification
fire in moving truck

राजस्थान के जोधपुर के डांगियावास बाइपास पर एक होटल के पास चल रहे ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान कुड़ी भगतासनी थाने की एसआई शिमला जाट और उनकी टीम अपनी पुलिस जीप से गुजर रही थी। एसआई शिमला ने साहस दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और जीप के लाउड स्पीकर से ट्रक चालक को हाइवे से ट्रक को सुनसान जगह पर ले जाने के निर्देश दिए ताकि अन्य वाहनों और आमजन को आग के खतरे से बचाया जा सके।

इसके बाद ड्राइवर को सुरक्षित निकालकर दमकल की मदद से आग बुझाई गई। एसआई शिमला जाट ने बताया कि रविवार एक ट्रक अहमदाबाद से पीपाड़ सिटी की ओर जा रहा था। तभी शताब्दी सर्किल से आगे गोरा होटल के पास ट्रक की पिछली बॉडी में आग लग गई।

यह वीडियो भी देखें

सूचना मिलने के बाद बासनी फायर ब्रिगेड की दो दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम में चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया, प्रशांत सिंह, हेमराज शर्मा और अन्य टीम सदस्य शामिल थे। ट्रक के मालिक संतोष पुरी ने बताया कि ट्रक में जन्मदिन का सामान भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में प्रेमिका के घर में छिपा था हाइटेक तस्कर, 20 फीट की दीवार कूदकर पकड़ा, जेंगी नंबर देख पुलिस रह गई दंग