MP Hanuman Beniwal: जोधपुर. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हुंकार रैली का आयोजन जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान पर किया गया। हुंकार रैली में लोगों का हुजूम उमड़ा। बेनीवाल के भाषण के दौरान तकनीकी कारण से माइक बंद होने पर वे कार्यकर्ताओं पर झल्लाते दिखाई दिए। इस दौरान मंच पर सांसद बेनीवाल के विधायक भाई नारायण व पुत्र-पुत्री भी साथ में उपस्थित रहे।
सांसद हनुमान बेनीवाल की पुत्री व पुत्र ने भी रैली को सम्बोधित किया। वहीं जोधपुर की टीम ने 51 किलो की माला से बेनीवाल का स्वागत किया। आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल। इस दौरान बेनीवाल ने सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथ लिया। बेनीवाल का भाषण सुनने लोगों की भीड़ उमड़ी दिखाई दी।