
खरीफ फसलों की कटाई शुरू होते ही राजस्थान राज्य क्रय विक्रय सहकारी संघ ने खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। अक्टूबर से खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे। खास बात ये है कि वर्ष 2024-25 के लिए बाजरा का समर्थन मूल्य 125 रुपए क्विंटल की दर से बढ़ाकर 2625 रुपए क्विंटल तय किया गया है। लेकिन बाजरे की खरीद एमएसपी पर होना अब भी तय नहीं है। बाजरे के साथ ही प्रदेश में 9 फसलों का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। उपखंड स्तर पर भोपालगढ़ में मूंग व मूंगफली की फसलों की एमएसपी दरों पर खरीद की जाएगी। मूंग की एमएसपी 124 रु. बढ़ाकर 8682 रु. प्रति क्विंटल की है। साथ ही मूंगफली की एमएसपी 406 रु. बढ़ाकर 6783 रु. प्रति क्विंटल तय की है। दलहन में सबसे ज्यादा तुअर दाल के 7550 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। मक्के की एमएसपी 135 रु. बढ़ाकर 225 रुपए प्रति क्विंटल की है। खरीफ फसलों की खरीद के लिए अक्टूबर में किसानों का पंजीकरण होगा। नवंबर के पहले सप्ताह से खरीद शुरू की जाएगी।
Published on:
26 Sept 2024 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
