6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुम्बई पुलिस ने हार्ट पेशेंट को थाने में धमकाया तो चिल्लाया, पुलिस के पसीने छूटे

- पुलिस स्टेशन कुड़ी भगतासनी- नाबालिग की तलाश के सिलसिले में जोधपुर में है मुम्बई पुलिस- कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी ने सख्ती करने से टोका, अब एसीपी की मौजूदगी में होंगे बयान

2 min read
Google source verification
मुम्बई पुलिस ने हार्ट पेशेंट को थाने में धमकाया तो चिल्लाया, पुलिस के पसीने छूटे

मुम्बई पुलिस ने हार्ट पेशेंट को थाने में धमकाया तो चिल्लाया, पुलिस के पसीने छूटे

जोधपुर।
मुम्बई से अपहृत 14 साल की एक बालिका की तलाश में मुम्बई पुलिस शनिवार को जोधपुर पहुंची और सांगरिया के एक हार्ट पेशेंट से कुड़ी भगतासनी थाने में पूछताछ करने लगी। जिससे वह घबरा गया और जोर से चिल्लाने लगा तो स्थानीय पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मुम्बई पुलिस के पूछताछ के तरीके पर ऐतराज जताया गया। आखिरकार मुम्बई पुलिस को पूछताछ बीच में रोकनी पड़ी। अब सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा की मौजूदगी में पूछताछ की जाएगी।
दरअसल, जालोर का एक युवक ने गत दिनों मुम्बई से 14 साल की बालिका का अपहरण कर लिया था। मुम्बई के एक पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज है। सांगरिया निवासी एक व्यक्ति जालोर में ट्रैक्टर मैकेनिक है। जो हार्ट पेशेंट भी है। बालिका का अपहरण करने वाला युवक उनका परिचित है। उसके आग्रह पर ट्रैक्टर मैकेनिक ने युवक व भगवइया को सांगरिया स्थित अपने मकान में ठहरा दिया था। उसके मार्फत बालिका ने परिजन से सम्पर्क भी किया था।
इसका पता लगने पर मुम्बई पुलिस हरकत में आई। ट्रैक्टर मैकेनिक को कॉल किए गए। मुम्बई पुलिस के बार-बार कॉल आने पर ट्रैक्टर मैकेनिक व पुत्र घबरा गए। वे जोधपुर आए, जहां से कुड़ी भगतासनी थाने पहुंचकर ऐसे काॅल के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने उन मोबाइल नम्बर पर बात की तो बालिका के अपहरण की बात सामने आई। पिता-पुत्र से जांच के लिए मुम्बई पुलिस को थाने बुला लिया गया।
थाने पहुंचते ही मुम्बई पुलिस ने ट्रैक्टर मैकेनिक को धमकाना शुरू कर दिया। हार्ट पेशेंट होने से वह इतना घबरा गया कि जोर-जोर से चिल्लाने लग गया। आवाज सुन थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा ऑफिस से बाहर आए और इस तरह पूछताछ करने पर आपत्ति जताई। तब मुम्बई पुलिस ने पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क किया। तत्पश्चात सहायक पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में पूछताछ करने का निर्णय किया गया।
पुलिस बोली, मुल्जिम है तो गिरफ्तार कर ले जाओ
पुलिस का कहना है कि मुम्बई पुलिस ने थाने में प्रवेश करते ही ट्रैक्टर मालिक को डराना-धमकाना शुरू किया। मानो वो हत्या के मामले में पूछताछ कर रहे हों। इससे हार्ट पेशेंट ट्रैक्टर मालिक इतना घबराया कि वह चिल्लाने लगा। उसकी तबीयत खराब होने लग गई। यह देख स्थानीय पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। मुम्बई पुलिस से मुल्जिम होने पर ट्रांजिट गिरफ्तारी वारंट मांगा। जो पेश नहीं कर पाए। ऐसे में उन्हें बगैर पूछताछ किए ही थाने से लौटना पड़ा।
------------------------------------------------------
एसीपी की मौजूदगी में होगी पूछताछ
'मुम्बई में 14 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला दर्ज है। बालिका ने जोधपुर में एक व्यक्ति के मोबाइल उपयोग में लिया था। इसका पता लगा तो मुम्बई पुलिस यहां आई। मुम्बई पुलिस थाने में उससे पूछताछ करने लगी तो स्थानीय पुलिस ने पूछताछ करने के तरीके पर आपत्ति की। अब एसीपी की मौजूदगी में मुम्बई पुलिस हार्ट पेशेंट से पूछताछ करेगी।'
चंचल मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर।
------------------------------
हार्ट पेशेंट को डराया-धमकाया तो आपत्ति की
'एक बालिका के अपहरण के मामले में मुम्बई पुलिस से कॉल आने पर घबराए पिता व पुत्र थाने आए थे। मुम्बई पुलिस को अवगत कराया तो पूछताछ करने वे भी थाने आ गए। पिता हार्ट मरीज है। मुम्बई पुलिस थाने में आते ही उसे डराने-धमकाने लगी तो वह घबरा गया और चिल्लाने लगा। तब मुम्बई पुलिस को टोका गया था।'
देवेन्द्रसिंह देवड़ा, थानाधिकारी, पुलिस स्टेशन कुड़ी भगतासनी जोधपुर।