
Municipal employees will learn how to download and print pay slip and GA 55
जोधपुर ( jodhpur news.current news ) .नगर निगम ( Municipal Corporation ) कर्मचारियों ( employees ) को मोबाइल एप से पे-स्लिप, जीए 55 आदि डाउनलोड करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वे स्वयं ही पे स्लिप,जीए 55 निकाल सके। निगम आयुक्त सुरेशकुमार ओला ने बताया कि निगम कार्यालय के सभी अधिकारी,कर्मचारी मोबाइल ऐप के माध्यम से ही अपनी पे - स्लिप ( pay slip ) व जीए 55 ( pay slip ) डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं। इसके लिए 16 से 20 दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सूचना केंद्र स्थित मिनी ऑडिटोरियम हॉल में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर सुबह 10 से 10:30 बजे तक मुख्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी, प्रात: 11 से 11:30 तक समस्त फायर ब्रिगेड के अधिकारी, कर्मचारी, दोपहर 12 से 12:30 तक स्टोर गैरेज के कर्मचारी, अधिकारी, दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक शहर जोन में कार्यरत सीएसआई, वार्ड प्रभारी, सफाई कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 17 दिसंबर को सरदारपुरा जोन के सीएसआई, वार्ड प्रभारी व सफाई कर्मचारियों को दोपहर 2 से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 20 दिसंबर को सूरसागर जोन के सीएसआई, सफाई निरीक्षक एवं उनके अधीनस्थ समस्त सफाई कर्मचारी को 2 से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Published on:
14 Dec 2019 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
