28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्दलीयों को मनाने को लेकर किया मंथन

पीपाड़ सिटी (जोधपुर). नगर पालिका चुनाव 2020 को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
निर्दलीयों को मनाने को लेकर किया मंथन

निर्दलीयों को मनाने को लेकर किया मंथन

पीपाड़ सिटी (जोधपुर). नगर पालिका चुनाव 2020 को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है।

निर्दलीयों को मनाने को पालिका चुनाव कांग्रेस पर्यवेक्षक शिवकरण सैनी ने शनिवार को वार्ड पर्यवेक्षकों की बैठक कर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला उन्हें मनाने तथा पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एकजुट करने पर विचार किया गया।

कांग्रेस पर्यवेक्षक शिवकरण सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशियों के घर-घर जाकर उन्हें मनाने और पार्टी में उचित स मान दिलाने का भरोसा दिलाते हुए पार्टी द्वारा बनाए गए प्रत्याशी के साथ में रहकर उन्हें विजय बनाकर नगर पालिका में कांग्रेस बोर्ड बनाने में सहयोग का आह्वान किया है।

सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशियों से आह्वान करते हुए कहा कि उनके मान-सम्मान में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी और आने वाले समय में पार्टी द्वारा उन सभी को पार्टी में उचित स्थान दिया जाएगा।

इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमराराम भाटी वार्ड पर्यवेक्षक हनीफ तेली, बक्साराम कड़ेला ओमप्रकाश टाक, गोबरसिंह कच्छावाह, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अब्दुल कुरेशी, सोहनलाल, गोविंद, हनुमानराम भाटी, अमरसिंह कच्छावाह सहित अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।