26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : पट्टा जारी करने के बदले पालिका अध्यक्ष ने ली 65 हजार रिश्वत

- भूखण्ड का पट्टा बनाने के बदले मांगे थे एक लाख रुपए- घर में 65 हजार रुपए रिश्वत लेते ही एसीबी ने पकड़ा, भूखण्ड की पत्रावली जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
पट्टा जारी करने के बदले पालिका अध्यक्ष ने ली 65 हजार रिश्वत

पट्टा जारी करने के बदले पालिका अध्यक्ष ने ली 65 हजार रिश्वत

जोधपुर/बालेसर।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने भूखण्ड का पट्टा जारी करने के बदले 65 हजार रुपए बतौर रिश्वत लेने पर नव गठित नगर पालिका बालेसर सत्ता के नगर पालिका चेयरमैन को शनिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भूखण्ड पट्टा संबंधी पत्रावली भी जब्त की गई है।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर ने बताया कि प्रकरण में बालेसर में गुमानियों का बेरा निवासी रेवतराम पुत्र चुन्नीलाल सांखला को 65 हजार रुपए रिश्वत लेने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नगर पालिका बालेसर सत्ता के अध्यक्ष हैं और ग्राम पंचायत बालेसर के तत्कालीन सरपंच हैं।
घर पर रिश्वत लेते पकड़ा
ब्यूरो की निरीक्षक सुनीता डूडी ने बताया कि हापासर निवासी अर्जुनसिंह राठौड़ का उसका एक भूखण्ड है। जिसका पट्टा जारी करवाने के लिए उसने नगर पालिका चेयरमैन रेवतराम से सम्पर्क किया था। बदले ने अध्यक्ष ने 65 हजार रुपए रिश्वत मांगी। अर्जुनसिंह ने 24 अगस्त को एसीबी की जोधपुर शहर चौकी में लिखित शिकायत दी। जिसका शुक्रवार को गोपनीय सत्यापन कराया गया तो 65 हजार रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई थी। आरोपी ने रिश्वत के लिए पीडि़त को शनिवार सुबह अपने घर बुलाया, जहां पीडि़त ने उसे 65 हजार रुपए रिश्वत दी। तभी इशारा मिलते ही एसीबी ने दबिश देकर पालिका अध्यक्ष रेवतराम को रंगे हाथों पकड़ लिया। भूखण्ड की पत्रावली भी जब्त कर ली गई है।