5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या का आरोपी जमानत पर, घर में जानलेवा हमला

- एक हजार रुपए का इनामी आरोपी पकड़ा, दो महीसे था फरार कुल पांच गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
हत्या का आरोपी जमानत पर, घर में जानलेवा हमला

हत्या का आरोपी जमानत पर, घर में जानलेवा हमला

जोधपुर।
नागौरी गेट थाना पुलिस (Police station Nagouri gate) ने शिप हाउस (ship house) के पास सरगरा कॉलोनी (|Sargara colony) स्थित मकान में घुसकर जानलेवा हमला (Attempt to murder in house) करने के मामले में एक और इनामी आरोपी को गिरफ्तार (Prize accused arrested) किया है। चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाए जा चुके हैं।
थानाधिकारी शेषकरण बाहरठ ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते गत 1 नवम्बर को सरगरा कॉलोनी निवासी हीरालाल सरगरा के मकान में घुसकर कुछ युवकों ने लाठी-सरियों से जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे हीरालाल व उसके पुत्र घायल हो गए थे। पत्नी की तरफ से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में फरार अनिल बिश्नोई पर एक हजार रुपए का इनामी घोषित किया गया था। संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद मूलत: खेड़ी सालवा हाल महादेव नगर निवासी अनिल (27) पुत्र पप्पाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले राजवीरसिंह, अविनाश सैनी, अविनाश सरगरा और अमनदास को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी हीरालाल के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज है। जिसमें वह जमानत पर है। अब उसने जान से मारने का प्रयास किया।