
पुलिस स्टेशन सूरसागर
जोधपुर.
सूरसागर थाना पुलिस ने भूरीबेरी में मारपीट के बाद एक युवक की हत्या करने के मामले में मां-बेटा और पुत्री को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है।
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि प्रकरण में भूरीबेरी निवासी सोनू 22 पुत्र राजूराम भील, उसकी मां सरोज 45 और बहन पिंकी 25 पत्नी कमलेश भील को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड लिया गया है। इनकी निशानदेही से मारपीट में प्रयुक्त लाठी व डण्डे बरामद किए गए हैं। मृतक के परिजन ने एक अन्य व्यक्ति के भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। जिसकी जांच की जा रही है।
पालड़ी पंवारा गांव निवासी अनाराम जाट की गत 30 जून की रात हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई सेठाराम ने महिला, उसके दो भाई व अन्य के खिलाफ पांच जुलाई को हत्या का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि आरोपी महिला ने मृतक को तीस जून को फोन कर अपने घर बुलाया था, जहां देर रात मारपीट की गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
Published on:
11 Aug 2024 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
