Murder : थूकने के विवाद में चाकू घोंपकर युवक की हत्या
– सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद दोनों भाई गिरफ्तार (two brother arrested in murder case)जोधपुर।
सरदारपुरा थानान्तर्गत (Police station Sardarpura) महावीर कॉम्प्लेक्स (Mahaveer complex in Jodhpur) के पास चलती मोटरसाइकिल सवार मासूम पर थूकने को लेकर उपजे विवाद में चाकू घोंपने से घायल चाचा का मथुरादास माथुर अस्पताल में दम टूट (A man Murdered by stabbed attack in Jodhpur) गया। सात दिन बाद भी हमलावरों की पहचान न होने से गुस्साए परिजन व प्रजापत समाज के लोगों ने विरोध जताया। सीसीटीवी फुटेज से तलाश के बाद पुलिस ने मंगलवार रात दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया। (Two brother arrested in murder case in Jodhpur)
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि सूरसागर में बाइपास पर भोजावतों का बास निवासी गोविंद 25 पुत्र मोटाराम प्रजापत गत 18 फरवरी को अपने भतीजे हिमांशु के साथ रातानाडा शिव मंदिर से बाइक पर घर लौट रहे थे। गोविंद बाइक चला रहा था।
महावीर कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचने पर पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवक नजदीक आए। इनमें से एक युवक ने चलती बाइक से हिमांशु पर थूक दिया और तेज रफ्तार से भाग गए। हिमांशु ने इस बारे में चाचा गोविंद को बताया। उसने सरदारपुरा प्रथम सी रोड पर एक दुकान के पास दोनों युवकों की बाइक रोक ली और उन्हें उलाहना देने लगे।
इससे युवक आक्रोशित हो गए। इनमें से एक युवक ने चाकू निकाला और गोविंद पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजन को पता लगा तो वे मौके पर आए और घायल को प्रतापनगर रॉयल्टी नाका के पास निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया। इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई। मृतक के पिता ने 22 फरवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था। अब हत्या की धारा जोड़ी गई है। रातानाडा से वारदातस्थल तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बाइक की पहचान की। उसी आधार पर आरोपियों के घर दबिश दी और पूछताछ के बाद चौपासनी रोड पर पंचोलिया नाडी में हरिजन बस्ती निवासी संजय उर्फ कुकरी पुत्र कुन्दन वाल्मिकी और उसके भाई रोहित को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में एसआइ लक्ष्मी, हेड कांस्टेबल शकील खान, कैलाश राजपुरोहित, राकेश मण्डा, केसाराम, राजाराम व संतराम शामिल थे।
परिजन विरोध में उतरे तो तलाश कर पकड़ा
अस्पताल प्रशासन ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। परिजन के साथ-साथ प्रजापत समाज के लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए और पुलिस कार्रवाई के प्रति नाराजगी जताने लगे। सात दिन बीतने के बावजूद हमलावरों की पहचान तक न होने पर विरोध जताया और पोस्टमार्टम न करवाने पर अड़ गए। पुलिस ने समझाइश कर हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। जल्द ही गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। तब परिजन राजी हुए। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से तलाश के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।