6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर क्राइम फाइल : हत्या, आत्महत्या, हादसे और धोखाधड़ी के इन मामलों ने फैलाई सनसनी

नींद की गोलियां खाने से बीमार देवनगर थानान्तर्गत बलदेवनगर निवासी महिला की मंगलवार एमडीएम अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार भावना (20) पुत्री नैनाराम भील की शादी सात साल पूर्व हुई थी और दो-तीन साल बाद ही वह पीहर आ गई।

3 min read
Google source verification
murder, suicide and loot crime cases in jodhpur

जोधपुर क्राइम फाइल : हत्या, आत्महत्या, हादसे और धोखाधड़ी के इन मामलों ने फैलाई सनसनी

हत्या की आरोपी महिला गिरफ्तार

जोधपुर. बासनी थाना पुलिस ने सांगरिया की भोमियाजी कॉलोनी में एक युवक की हत्या के मामले में डेढ़ साल बाद एक महिला को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार प्रकरण में मूलत: सोजत हाल सांगरिया फांटा के पास शांतिनगर निवासी भावना (35) पत्नी केवलचंद प्रजापत को गिरफ्तार किया गया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। इस मामले में अब तक हिस्ट्रीशीटर सहित बारह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष 17 जून की देर रात सोनू सोनी की हत्या कर दी गई थी। पिता की तरफ से हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मदन विश्नोई, विक्रम उर्फ विक्की विश्नोई, संजय सिंधी, मुकुल मेवाड़ा, दीपक गूर्जर, स्वरूप बूडिय़ा आदि गिरफ्तार हो चुके हैं।

नींद की गोलियां खाने से महिला की मौत
नींद की गोलियां खाने से बीमार देवनगर थानान्तर्गत बलदेवनगर निवासी महिला की मंगलवार एमडीएम अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार भावना (20) पुत्री नैनाराम भील की शादी सात साल पूर्व हुई थी और दो-तीन साल बाद ही वह पीहर आ गई। उसने सोमवार शाम घर में नींद की गोलियां खा ली। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसका दम टूट गया। मृतका के बड़े पिता करनाराम ने मर्ग दर्ज कराया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा। पुलिस का मानना है कि वह डिप्रेशन में थी।

गाय के सींग मारने से महिला की मौत
पाल रोड पर मिल्कमैन कॉलोनी में गली-3 के पास गाय ने पैदल वृद्धा को चपेट में ले लिया। सींग लगने से वृद्धा की मृत्यु हो गई। शास्त्रीनगर थाना पुलिस के अनुसार कॉक्स कुटीर निवासी मीमादेवी (55) पत्नी रामदयाल सोलंकी सोमवार शाम मिल्कमैन कॉलोनी जा रही थी। गली-3 के पास पहुंचने पर भागते हुए आई गाय ने महिला को सींग मार दिया। गंभीर घायल महिला को लोगों ने मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। परिजन के आग्रह पर पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम कराए शव परिजन को सौंप दिया। मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

चलती कार से युवक को नीचे गिराया, घायल
बासनी थानान्तर्गत मधुबन हाउसिंग बोर्ड से जुड़े डीडीपी नगर चौराहे पर मंगलवार देर रात कुछ युवकों ने चलती कार से एक युवक को नीचे गिरा दिया गया। घायलावस्था में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। तेज रफ्तार कार घूमाने व स्टंट करने से क्षेत्र में खौफ व्याप्त हो गया। एएसआई धर्माराम के अनुसार सफेद कार में सवार कुछ युवक डीडीपी नगर व मधुबन हाउसिंग बोर्ड के बीच देर रात तेज रफ्तार में चक्कर लगा रहे थे। आवाज सुनकर मोहल्लेवासी भी घबरा गए और वो बाहर निकले। इतने में डीडीपी नगर चौराहे पर युवकों ने कार से एक युवक को नीचे गिरा दिया और तेज रफ्तार कार भगा ले गए। मोहल्लेवालों की सूचना पर एम्बुलेंस घटनास्थल पहुंची और घायल युवक को एमडीएम अस्पताल ले गई। पुलिस भी मौके पर आई और मोहल्लेवालों से मामले की जानकारी ली। फिलहाल घायल की पहचान नहीं हो पाई।

कस्टमर केयर के भरोसे फोन लगाने पर खाते से गंवाए 31 हजार
महामंदिर थानान्तर्गत न्यू भदवासिया रोड क्षेत्र में एक युवक को ऑनलाइन मंगाए मोबाइल की शिकायत के लिए फोन लगाना भारी पड़ गया जब खाते से 31 हजार रुपए निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार न्यू भदवासिया रोड निवासी मुकेश प्रजापत ने ऑनलाइन कम्पनी से छह माह पूर्व एक मोबाइल मंगाया था। उसकी स्क्रीन खराब होने पर उसने सोमवार को गूगल से कस्टमर केयर के नम्बर लेकर कॉल लगाकर जानकारी दी। फिर उस व्यक्ति ने पांच रुपए ऑनलाइन लेन-देन करने का झांसा दिया। साथ ही एक एसएमएस में भेजे लिंक पर क्लिक करने को कहा, लेकिन युवक ने मना कर दिया। इसके बावजूद ठग ने दो-तीन बार फोन करके लिंक पर क्लिक करने को उकसाया। हर बार युवक मना करता रहा। आखिरकार ठग ने उसे खाते से रुपए निकाल लेने की जानकारी दी। जब उसने खाते का बैलेंस चेक किया तो उसमें सिर्फ 34 पैसे ही थे। ठग ने चार बार में 31363 रुपए निकाल लिए। वह तुरंत बैंक और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस को देख भागा झोलाछाप
स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण संगठन की टीम ने मंगलवार को झंवर के नजदीक चींचड़ली गांव में महिला को अवधिपार दवा देने वाले झोलाछाप चिकित्सक के जांच की। पुलिस को आता देख झोलाछाप भंवराराम गोदारा मौके से फरार हो गया। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा के निर्देश पर लूणी बीसीएमओ डॉ. मोहनदान देथा और डीसीओ पंकज गहलोत व आशीष गज्जा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। डॉ. देथा ने बताया कि झोलाछाप चार साल बगैर लाइसेंस के दवा की दुकान चला रहा था। वहां एसी, सीसीटीवी कैमरे और पांच-छह पलंग भी लगे मिले। झोलाछाप खुद को नर्सिंग बता रहा है। उसके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाइ किए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि झोलाछाप ने गत सोमवार को एक महिला को यूरिन इंफेक्शन की अवधिपार दवा दे दी थी। इससे महिला की तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे पाल रोड स्थित शहर के निजी अस्पताल ले आए। उसके स्वास्थ्य में अब सुधार है।