20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ दर्ज करवाई एफआइआर

भाजपा के अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत भाजपा जोधपुर शहर भाजपा के विविध स्थानों पर एफआईआर कैम्प आयोजित कर जोधपुर की विभिन्न प्रमुख समस्याओं को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ दर्ज करवाई एफआइआर

भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ दर्ज करवाई एफआइआर

जोधपुर. भाजपा के अभियान ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत भाजपा जोधपुर शहर भाजपा के विविध स्थानों पर एफआईआर कैम्प आयोजित कर जोधपुर की विभिन्न प्रमुख समस्याओं को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई। प्रदेश व्यापी अभियान के तहत विविध थाना क्षेत्र में ऐसे मामले दर्ज करवाए गए। इनमें मुख्यरूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जिम्मेदार ठहराया गया। वहीं अभियान के तहत गुरुवार को राज्य सरकार के खिलाफ मण्डलों में प्रदर्शन किए गए।

कई जगह एफआइआर कैम्प

प्रदेश स्तरीय अभियान के तहत गुरुवार को एफआइआर कैम्प भी विविध स्थानों पर आयोजित किए गए। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक नाथूसिंह राठौड़ के अनुसार इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री, संबंधित विभाग के मंत्री व अधिकारी तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में आमजन के हितार्थ शिकायतें दर्ज करवाई गई है।

प्रमुख स्थानों पर लगा रहे पोस्टर

अभियान के सह संयोजक मनीष पुरोहित ने बताया कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं के पोस्टर लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने राज्य सरकार के विरूद्व रोष जताया और आमजन को जयपुर महा घेराव में चलने का निमंत्रण दिया। सरकारी विरोधी पोस्टरों को जोधपुर के मुख्य चौराहों पर लगाया गया।