6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NaMo App डाउनलोड कर रखा है क्या? PM मोदी के सवाल पर मौन साध गए सात वरिष्ठ नेता

हाल ही में आबू रोड में कार्यक्रम के बाद 15 वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि नमो ऐप डाउनलोड कर रखा है क्या?

less than 1 minute read
Google source verification
NaMo App : नमो ऐप डाउनलोड कर रखा है क्या? मोदी के सवाल पर मौन साध गए सात वरिष्ठ नेता

NaMo App : नमो ऐप डाउनलोड कर रखा है क्या? मोदी के सवाल पर मौन साध गए सात वरिष्ठ नेता

हनुमान गालवा/जोधपुर. हाल ही में आबू रोड में कार्यक्रम के बाद 15 वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि नमो ऐप डाउनलोड कर रखा है क्या? इनमें से सात नेताओं ने हामी नहीं भरी तो वहां मौजूद भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर से उन्होंने इन नेताओं के मोबाइल पर नमो ऐप डाउनलोड करवाकर रिपोर्ट देने को कहा था। उन्होंने उसी समय मोदी के जाने के बाद इन नेताओं के मोबाइल पर न केवल यह ऐप डाउनलोड करवा दिया, बल्कि इसका उपयोग भी समझा दिया था।

मोदी ने समझाई अहमियत:

आबू रोड में कार्यक्रम के बाद मोदी मंच से उतरे तो वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने ग्रुप फोटो की इच्छा जताई। इस पर उन्होंने पूछ लिया कि नमो ऐप डाउनलोड कर रखा है क्या? उनके सवाल पर सात वरिष्ठ नेता मौन रहे तो उन्होंने कहा कि ऐप पर फोटो ऑप्शन पर जाकर आपका फोटो अपलोड करेंगे तो मेरे साथ किसी भी कार्यक्रम में मौजूदगी के सारे फोटो आपके पास पहुंच जाएंगे।

नामों का खुलासा नहीं:

इस संबंध में पूछने पर भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर ने यह तो पुष्टि की कि सात वरिष्ठ नेताओं ने मोबाइल पर नमो ऐप डाउनलोड नहीं था, लेकिन नाम पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

चलेगा विशेष अभियान:

आबू रोड में प्रधानमंत्रीजी के साथ फोटो खिंचवाने वाले 15 वरिष्ठ नेताओं में से सात नेताओं ने नमो ऐप डाउनलोड नहीं कर रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के तुरंत बाद इन सभी नेताओं के मोबाइल पर नमो ऐप डाउनलोड करवा दिया गया। हर मंडल पर नमो ऐप से कार्यकर्तओं को जोड्ने के लिए अब 30 मई से 30 जून तक प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

- विजया रहाटकर, प्रदेश सह प्रभारी, भाजपा