18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: 11 साल बाद पिता आसाराम से मिलेंगे नारायण साईं, कोर्ट ने दी अंतिरम जमानत

Narayan Sai Bail: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू सोमवार को पुणे के आयुर्वेदिक अस्पताल से इलाज कराकर जोधपुर लौटे।

2 min read
Google source verification
Narayan Sai

फाइल फोटो, सोर्स- पत्रिका नेटवर्क

Narayan Sai Bail: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू सोमवार को पुणे के आयुर्वेदिक अस्पताल से इलाज कराकर जोधपुर लौटे। गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए अंतरिम जमानत को 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया।

बता दें, आसाराम ने छह महीने की स्थायी जमानत की याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई चल रही है। इस बीच, उनके बेटे नारायण साईं को गुजरात हाई कोर्ट ने पिता से मिलने के लिए पांच दिन की अंतरिम जमानत दी है। यह 11 साल बाद पिता-पुत्र की पहली मुलाकात होगी।

आसाराम का स्वास्थ्य और सुरक्षा

आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट में प्रोस्टेट की समस्या और हृदय की दो नसों में 90 फीसदी ब्लॉकेज की पुष्टि हुई है। वे आयुर्वेदिक और नेचुरोपैथी उपचार ले रहे हैं। जोधपुर एयरपोर्ट पर उनके सेवादारों ने सुरक्षा घेरा बनाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, वे अपने अनुयायियों से नहीं मिल सकते। प्रशासन ने उनके आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

नारायण साईं की अंतरिम जमानत

सूरत की लाजपोर जेल में बलात्कार के मामले में सजा काट रहे नारायण साईं को गुजरात हाई कोर्ट ने पांच दिन की अंतरिम जमानत दी है। यह जमानत उन्हें जोधपुर में अपने पिता से मिलने के लिए दी गई। कोर्ट ने सख्त शर्त रखी कि नारायण साईं पुलिस जाप्ते के साथ हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे और सारा खर्च स्वयं वहन करेंगे। मुलाकात की तारीख और समय को गोपनीय रखा गया है ताकि कोई व्यवधान न हो।

मुलाकात की शर्तें और सुरक्षा इंतजाम

11 साल बाद होने वाली इस मुलाकात के लिए कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मुलाकात के दौरान कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं होगा। राज्य सरकार ने चेतावनी दी थी कि आसाराम और नारायण साईं के अनुयायियों की भीड़ से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसीलिए जोधपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

यह भी पढ़ें : VIDEO: सचिन पायलट को मिला अशोक गहलोत का साथ, किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों का दिया जवाब


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग