
चंद रुपयों में सड़क किनारे बिक रहे राष्ट्रीय पक्षी के पंख
जोधपुर. दीपावली पूजन के दौरान मोर के पंख की पूजा भी की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसे शुभ माना जाता है। इसी के चलते शहर में इन दिनों रातानाडा सब्जी मंडी, नई सड़क सहित कई जगह सड़क किनारे राष्ट्रीय पक्षी मोर के पक्षी चंद रुपयों में बिकते नजर आ रहे है। इतने सारे मोर पंख लोग कहां से लेकर आए है इसकी पड़ताल करने को लेकर जिम्मेदार प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
निगम बकाया बिल पास नहीं कर रहा, ब्याज पर रुपए लाकर कब तक काम करें
- बकाया बिलों का भुगतान नहीं करने पर निगम ठेकेदारों ने जताया रोष
जोधपुर.दीपावली आने को कुछ ही दिन शेष है लेकिन निगम के ठेकेदारों को उनके किए गए कामों का भी भुगतान नहीं हो रहा। इसको लेकर सोमवार को ठेकेदोरो ने निगम के सीईओ रोहिताश्वर सिंह तोमर को बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की। ठेकेदार इकमरुद्दीन ने बताया कि ठेकेदोरों के करीब 10 करोड़ रुपए निगम में बकाया चल रहे है। भुगतान नहीं हो रहा। ऐसे में ब्याज पर रुपए लाकर आखिर कब तक काम करें।
Published on:
09 Nov 2020 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
