
राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस मनाया
जोधपुर. स्थानीय लाचू कॉलेज फार्मेसी संकाय में बुधवार को राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस मनाया गया। भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर एमएल श्रॉफ के 122 वें जन्मदिवस के अवसर पर फार्मेसी संकाय के शिक्षक गणों एवं छात्रों ने प्रो श्रॉफ के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया। निदेशक डॉ जीके सिंह ने बताया की प्रोफेसर श्रॉफ का जन्म बिहार के दरभंगा शहर में 6 मार्च 1902 को हुआ था। प्रोफेसर श्रॉफ के ही अथक प्रयासों से सन 1932 में बीएचयू में फार्मेसी शिक्षा प्रारंभ हो पाई थी। राजस्थान में भी बिट्स पिलानी में फार्मेसी शिक्षा का प्रारंभ प्रो श्रॉफ के ही मार्गदर्शन में हुआ। प्रो श्रॉफ के द्वारा लगाया गया फार्मेसी शिक्षा वह बीज आज सम्पूर्ण भारत में फार्मेसी शिक्षा के वट वृक्ष के रूप में फैल गया है। डॉ सिंह ने कहा की प्रो श्रॉफ निश्चित रूप से इस देश में काम करने वाले सभी फार्मासिस्टों के लिए आदर्श एवं प्रेरणा के स्त्रोत हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ संदीप अरोडा ने किया।
Published on:
06 Mar 2024 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
