11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जोधपुर

केन्द्र के 9 साल पर 9 सवाल, कांग्रेस ने बोला मोदी सरकार पर हमला

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राज्य में सरकारी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनेगी। छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश में भी हम जीतेंगे।

Google source verification

जोधपुर। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने भाजपा से नौ सवाल पूछे हैं। पार्टी की ओर से देश भर में हुई प्रेस कांन्फ्रेंस के क्रम में जोधपुर में भी राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भी किसानों की आय, अडानी, गरीबी, बेरोजगारी, चीन और सामाजिक समरसता के विषयों पर भाजपा पर सवाल दागे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की वजह से भाजपा शासित प्रदेशों में सामाजिक समरसता बिगड़ी है। राहुल गांधी ने मांग रखी कि जिसकी जितनी आबादी, उतना हक। इसके लिए केंद्र जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवा रहा है ?

ये भी पढ़ें : आम लोगों को बड़ा झटका, अब नहीं खुलवा पाएंगे बचत खाता, हुआ ऐसा बड़ा फैसला

नजर आएगा पार्टी का नयापन

राष्ट्रीय प्रवक्ता इस बात के भी संकेत दिए कि चुनाव से पहले कांग्रेस में बदलाव दिखेंगे। नयापन आएगा। युवाओं को मौके मिलेंगे। क्या कांग्रेस विपक्षी दलों का नेतृत्व करेगी इस पर कहा कि जितने भी भाजपा विचारधारा विरोधी दल हैं, हम उनके साथ हैं।

ये भी पढ़ें : इंडियन आर्मी के लिए बनेंगे स्पेशल शूज, सियाचिन की गलन और थार की तपन को सहने की होगी शक्ति


विवाद पर चुप्पी साधी

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राज्य में सरकारी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनेगी। छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश में भी हम जीतेंगे। लांबा ने गहलोत-पायलट विवाद और मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों के सवाल पर चुप्पी साध ली।


संसद के लिए चुना विवादित दिन

एक सवाल पर लांबा ने कहा कि नई संसद के उद्धाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर कांग्रेस सहित बीस दलों ने बॉयकाट किया। वीर सावरकर का नाम लिए बगैर कहा कि जो दिन तय किया गया है, वह भी उस व्यक्ति से जुड़ा है, जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी। अगर सरकार राष्ट्रपति को निमंत्रण देती है तो हम जाने को तैयार हैं।

मोदी सरकार से पूछे ये सवाल

– चीन भारत की जमीन पर कब्जा जमाए क्यों बैठा है?

– सामजिक सद्भाव खत्म कर जानबूझ कर बंटवारे की बात क्यों?

– भाजपा शासित राज्यों में दलित और महिलाओं के अत्याचार पर मौन क्यों?

– विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई क्यों, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया।

– मनरेगा जैसी योजना के बजट में कटौती क्यों?

– कोर्ट के आदेश के बाद भी कोरोना की मौतों पर मुआवजा क्यों नहीं दिया?

– नौ साल में महंगाई, बेरोजगारी क्यों बढी?

– किसानों की आय क्यों दुगुनी नही हुई। किसानों से किया समझौता लागू क्यों नहीं हुआ ?

– अडानी की फर्जी कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके हैं?